पटना जूनियर डिवीजन लीग:-शर्मा स्पोर्टिंग सीसी और वीनू मांकड़ सीसी की टीम विजयी।


Khelbihar.com

पटना। बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैचों में शर्मा स्पोर्टिंग सीसी और वीनू मांकड़ सीसी ने जीत दर्ज की। शर्मा स्पोर्टिंग सीसी ने नेशनल क्रिकेट क्लब को 33 जबकि वीनू मांकड़ सीसी ने केडिया एकादश को 31 रनों से हराया।


सीआईएसएफ ग्राउंड पर खेले गए मैच में शर्मा स्पोर्टिंग सीसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 221 रन बनाये। जवाब में नेशनल क्रिकेट क्लब की टीम 188 रनों पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अमृत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संजीव रंजन उर्फ कुनकुन ने प्रदान किया।


मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में खेले गए मैच में बीनू मांकड़ सीसी ने केडिया एकादश को 31 रनों से पराजित किया। टॉस वीनू मांकड़ सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में सात विकेट पर 175 रन बनाये। जवाब में केडिया एकादश की टीम 35 ओवर में 144 रन ही बना सकी और इस तरह वीनू मांकड़ सीसी की टीम 31 रनों से जीत गई। विजेता टीम के सुनील को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस लीग में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना बिरयानी हाउस पटना सिटी के द्वारा प्रदान किया जा रहा है।


संक्षिप्त स्कोर

सीआईएसएफ ग्राउंड
शर्मा स्पोर्टिंग सीसी : 221 रन पर ऑल आउट सौरभ 91 रन, अमृत 76 रन, रौशन 3/30, कुंदन 2/52
नेशनल क्रिकेट क्लब : 188 रनों पर ऑल आउट गुड्डू 33 रन, मुकेश 22 रन, अमृत 3/43, धीरज 2/29


मोइनुल हक स्टेडियम बाहरी परिसर
वीनू मांकड़ सीसी : 35 ओवर में सात विकेट पर 175 रन, नीरज 58 रन, शुभम प्रधान 17 रन, प्रतीक कुमार 20 रन, सिद्धांत 17 रन, अतिरिक्त 28 रन, आकाश 2/36, राहुल 1/27, गोलू 1/24, दीपक 1/33, अभिमन्यु 1/12, अनुज 1/20


केडिया एकादश : 35 ओवर में नौ विकेट पर 144 रन, अजीत टोनी 56 रन, अमन 18 रन, दीपक 15 रन, आकाश 13 रन, अतिरिक्त 21 रन, सुनील 4/30, अनुज 3/13, सिद्धांत 1/23, राजीव 1/41
कल का मैच
मोइनुल हक स्टेडियम बाहरी परिसर : ट्रैम्फेंट सीसी बनाम नेशनल सीसी

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव