Home Bihar Cricket News, के.एन.सहाय टी-20 क्रिकेट:-तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय व वाई.सी.सी पटना विजयी।

के.एन.सहाय टी-20 क्रिकेट:-तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय व वाई.सी.सी पटना विजयी।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

मुज़फ़्फ़रपुर: तिरहुत कॉलेज मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रथम के.एन.सहाय मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय ने पी.सी.ए. को 20 रनों से हराया ।

सेमीफाइनल मैच में पी.सी.ए. की ऒर से बिहार क्रिकेट के वर्तमान रणजी प्लेयर विकाश रंजन भी टीम का हिस्सा रहे ,तिरहुत कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवरों में 3 विकट खोकर 152 रनों के स्कोर खड़ा किया, तिरहुत की ऒर से अनुराग ने 58 रन व शुभम ने 46 रन और निशांत प्रकाश ने 26 रन बना के नाबाद रहे, वहीं पी.सी.ए. की ऒर से 1 विकेट यूसुफ ने लिया,


वही 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पी.सी.ए. 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी, पी.सी.ए. की ओर से दीपराज ने 27 रन, विकाश रंजन ने 23 रनों के योगदान दिया, वहीं पी.सी.ए. की ओर से सचिन व सन्नी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये,
इस मैच के मैन ऑफ द मैच अनुराग को दिया गया ,

हीं पूल “बी” के अंतिम क्वाटर फाइनल में पटना और हाजीपुर की टीम आमने- सामने हुई।


टॉस जीत कर पहले बलेबाज़ी करते हुए आर.एन.कॉलेज हाजीपुर ने अपने सभी विकेट खोते हुए 19.5 ओवरों में 101 रन ही बना सकी, हाजीपुर की ओर से अभय ने 28 रन व राजीव ने 15 रनों के योगदान दिया ,वही वाई.सी.सी. पटना की ओर से राजू व सूरज कश्यप ने 2-2 विकेट प्राप्त किये,

102 रनों के पीछा करने उतरी वाई.सी.सी पटना की टीम के सलामी बल्लेबाज आशीष और अंकुश ने ताबड़तोड़ खेल का प्रदर्शन किया और मात्र 6.2 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 102 रनों के लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया,


वाई.सी.सी पटना की ओर से आशीष ने नाबाद 51 रन और अंकुश ने नाबाद 46 रनों के योगदान दिया, वही इस मैच के मैन ऑफ द मैच वाई.सी.सी पटना के आशीष को दिया गया ।आज के मैच के अंपायर की मनोज कुमार और सन्नी वर्मा थे, वही स्कोरर शुभम थे,
इस मौके पर संस्थान के सचिव मनीष कुमार, प्राचार्य डॉ.के.पी.साह. उपस्थित थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!