महिला अंडर-19:-विशालाक्षी और यशिता के शानदार प्रदर्शन से बिहार ने मिजोरम को 107 रनों से हराया।

Khelbihar.com

Patna: के •एस• आर •एम• कॉलेज ग्राउंड कडप्पा में बिहार और मिजोरम के बीच खेले गए महिला अंडर-19 एकदिवसीय ट्रॉफी मुकाबला में बिहार ने मिजोरम को 107 रनों की भारी अंतर से करारी शिकस्त दी और सभी 4 अंक अर्जित करने में सफल रही।

आज सुबह मेजोरम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और बिहार को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बिहार की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरी कप्तान श्रुति और विशालाक्षी ने बिहार को ठोस शुरुआत दिलाने में सफल रही और बिहार को पहला झटका 83 रन के योग पर कप्तान श्रुति 30 रन के रूप में लगी जिसे स्वाति साह ने विकेट के सामने पकड़ी और एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया वही विशालाक्षी का साथ देने आई वैदेही यादव 9 रन बनाकर रिन मावी के हाथों रन आउट होकर पवेलियन वापस आ गई उस समय बिहार का 2 विकेट के नुकसान पर स्कोर 99 रन था।

विशालाक्षी का साथ देने आई याशिता सिंह ने 73 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाली जब बिहार का स्कोर 172 रन था उस समय बिहार को तीसरा झटका विशालाक्षी 70 रन के रूप में लगी जबकि याशिता सिंह 47 रन बनाकर जुआली की शिकार बनी जिसे जुआली ने कॉट एंड बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया और अर्धशतक लगाने से वंचित कर दिया उस समय बिहार का स्कोर 175 रन 4 विकेट के नुकसान पर था जबकि पांचवां विकेट 181 रन पर हर्षिता 4 रन के रूप में, और छठा झटका 182 रन के योग पर शिवानी बिना खाता खोले पवेलियन वापस आ गई और बिहार की पूरी टीम 20 अतिरिक्त रनों के सहारे 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाने में सफल रही और मिजोरम को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य दिया।


इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिजोरम की पूरी टीम हर्षिता , तेजस्वी और रचना सिंह की धारदार गेंदबाजी के सामने महज 30 ओवरों में 87 रनों पर ही ढेर हो गई और मिजोरम को 107 रनों की भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा।मिजोरम की ओर से कप्तान सगारिका सेनगुप्ता ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली जबकि श्रीलेखा रॉय 17 रन मामी 10 रन बनाने में सफल रही जबकि बाकी के सभी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में भी असमर्थ रही और 15 अतिरिक्त रनों के सहारे 30 ओवरों में 87 रनों पर ही मिजोरम की पूरी टीम धराशाई हो गई।


बिहार की ओर से गेंदबाजी का भार संभाल रही तेजस्वी ने काफी किफायती गेंदबाजी की और 6 ओवर में मात्र 7 रन देकर 3 विकेट चटकाई हर्षिता ने भी 6 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की जबकि रचना सिंह 7 ओवर में 18 रन देकर दो सफलताएं हासिल की व आर्या को 1 विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा। इस जीत के लिए पूरी टीम को बीसीए के माननीय अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी जी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव श्री कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, बीसीए के पूर्व सचिव श्री अजय नारायण शर्मा, पूर्व संयुक्त सचिव नीरज सिंह राठौर, अरवल जिला के सचिव धर्मवीर पटवर्धन, सोना सिंह ,ओमप्रकाश तिवारी सहित बीसीए के मीडिया प्रभारी कृष्णा पटेल ने बधाई और शुभकामनाएं दी। जिसकी विस्तृत जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीसीए के मीडिया प्रभारी कृष्णा पटेल ने दी है।


संक्षिप्त स्कोर :-
बिहार बल्लेबाजी:- 50 ओवर में , 194 रन ,6 विकेट पर।
श्रुति 30 रन, विशालाक्षी सतरन रन , वैदेही यादव 9 रन, याशिता सिंह 47 रन, हर्षिता 4 रन, शिवानी 00 रन , अंशिका राज 8 रन नाबाद और साक्षी 6 रन बनाकर नाबाद रही।
अतिरिक्त 20 रन।
मिजोरम गेंदबाजी:– श्रीलेखा राय 19 रन दो विकेट, जुआली 54 रन एक विकेट, स्वाति साह एक 30 रन एक विकेट, सगारिका सेनगुप्ता 35 रन एक विकेट।
मिजोरम बल्लेबाजी:- 30 ओवर में, 87 रन, ऑल आउट।
मामी 10 रन , श्रीलेखा रॉय 17 रन, स्वाति साह 00 रन, सियामी 3 रन , जुआली 1 रन, सगारिका सेनगुप्ता 30 रन, लवमी 4 रन , रोडी 00 रन, किकी 5 रन , रिन मावी 00 रन, दांगी 2 रन बनाकर नाबाद।
बिहार गेंदबाजी:-
तेजस्वी 7 रन 3 विकेट ,हर्षिता 25 रन 3 विकेट, रचना सिंह 18 रन 2 विकेट , आर्या 15 रन 1 विकेट।

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

1 मई को मेन नॉक आउट खो- खो लीग के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।