सीनियर नेशनल थ्रोबाल टूर्नामेंट के लिए बिहार की पुरुष व महिला टीमें भिलाई रवाना ,

Khelbihar.com

Patna 26 फरवरी : छत्तीसगढ़ के भिलाई में आगामी 28 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित 42वीं सीनियर नेशनल थ्रोबाल टूर्नामेंट के लिए बिहार की पुरुष व महिला वर्ग की टीमें बुधवार को रवाना हो गई हैं.

इन टीमों को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ,रोहित विशाल,राजन क्लेमेंट साह,मनोज श्रीवास्तव एवम मोमो मैजिक की ऑनर गरिमा सिंह ने शुभकामनाएं देकर विदा किया. थ्रो बॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सतीश राजू ने इसकी जानकारी दी.  

दोनों टीमें इस प्रकार हैंमहिला वर्ग : तेजस्वीनी (कप्तान), खुशबू, ज्योति, कृतिका, नेहा, ज्योति कुमारी, संध्या रानी, चित्रलेखा, निशिका, अनन्या, प्रगति और अंजनी. अंजली कुमारी टीम की कोच सह मैनेजर होंगी. इसी तरह पुरुष वर्ग की टीम में संजीव कुमार (कप्तान), नीरज कुमार, रोहित कुमार, मनोज कुमार, रंजन कुमार, दीपक कुमार, विक्की कुमार, निशांत कुमार, अफजल, आशीष कुमार, राजेश, सन्नी, राहुल, कन्हैया, अभिषेक और शशि. सुमित श्रीवास्तव को टीम का कोच सह मैनेजर होंगे.                

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता