पटन जूनियर डिवीजन:- बैंक ऑफ इंडिया ने बीएसएनएल को 3 विकेट से पराजित किया।

Khelbihar.com

पटना, 29 फरवरी। बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में बैंक ऑफ इंडिया ने बीएसएनएल को तीन विकेट से पराजित किया।


टॉस बीएसएनएल ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 24.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाये। जवाब में बैंक ऑफ इंडिया ने 28.3 ओवर में सात विकेट पर 144 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के चंद्रप्रताप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। लीग कॉर्डिनेटर रुपक कुमार ने बताया कि रविवार को कोई मैच नहीं खेला जायेगा।


संक्षिप्त स्कोर
बीएसएनएल क्लब
: 24.2 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट नवीन 28 रन, यशवंत 32 रन, संजीव 25 रन, साहिल 17 रन, अतिरिक्त 17 रन, चंद्रप्रताप 4/9, धर्मेंद्र 2/22, रिषभ 2/21, विश्वकर्मा 2/39
बैंक ऑफ इंडिया : 28.3 ओवर में सात विकेट पर 144 रन, विश्वकर्मा 42 रन, साहिल 33 रन, धर्मेंद्र 17 रन, अतिरिक्त 17 रन, आदित्य 3/17, जलेंद्र 1/16, दिव्या प्रकाश 1/42, संजीव 1/28, मनीष 1/19

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ