किशनगंज अम्बेडकर ट्रॉफी:- डार्क नाईट जीसीसी को 5रन से हराकर सेमीफाइनल में,

Khelbihar.com

Kishanganj: अम्बेडकर ट्रॉफी में आज का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच जीसीसी बनाम डार्क नाइट के बीच खेला गया जिसमे डार्क नाईट ने जीसीसी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

टॉस जीतकर डार्क नाइट के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 146 रन बनाए जिसमे बलविंदर सिंह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 26 गेंदों में 51 रन नाबाद बनाए जिसमे 2 छक्के 8 चौके लगाए। जीसीसी के और से वारिस अली ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए।

147रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीसीसी टीम के सुरुवात अच्छी नहीं रही बल्कि निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे अब्राहिम ने मैच में कमबैक कराई इस तरह 35 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत दिला नहीं पाए और डार्क नाइट ने इस मैच को 5 रन से जीत लिया

डार्क नाईट दूसरी टीम बन गई सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने वाली सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बलविंदर सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।यह मैच शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम खगड़ा किशनगंज में खेला जा रहा है

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब