महिला अंडर-19वनडे: बिहार ने नागालैंड को 6 विकेट से पराजित किया।

Khelbihar.com

पटना: बिहार की टीम  कडपा, आन्ध्र प्रदेश में चल रहे महिलाओं की U-19 एक दिवशीय टूर्नामेंट के आठवें  मैच में बिहार ने नागालैंड को छह विकेट से हरा दिया.  इस टूर्नामेंट में बिहार की टीम को  सात  मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

बिहार की टीम ने  अब तक खेले गए सात मैच में से छह मैच यानी चंडीगढ़, अरुणाचल,  मिजोरम, मेघालय, सिक्किम,  जम्मू एंड कश्मीर और नागालैंड  के खिलाफ जीत और एक मैच में पांडिचेरी से  हार मिली है.  बिहार का अगला और इस टूर्नामेंट का अंतिम मैच दस मार्च को मणिपुर से है.

इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करती हुई नागालैंड  की टीम निर्धारित 50  ओवर में आठ विकेट पर  157  का स्कोर खड़ा की ,  जिसे बिहार की टीम 43 ओवर में चार  विकेट पर 158  रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.

 नागालैंड की ओर से बल्लेबाजी करती हुई दीप्ती 6, नाबिला एक , स्वाति त्यागी 85, अन्तिमा तेओतिया 31, सपना 8, गुंजन 2 , अर्पणा शून्य और तलरेंला एक रन बनाकर आउट हुई , जबकि अलेमिएंला 2 रन बनाकर नाबाद रही बिहार की ओर से गेंदबाजी करती हुई आर्या ने तीन तथा   साक्षी,  कोमल कुमारी,  रचना और तेजश्वी ने एक एक विकेट प्राप्त की , जबकि एक खिलाडी रन आउट की शिकार हुई.  

जवाब में उतरी बिहार टीम की वैदेही यादव 39, विशालाक्षी 6, श्रुति 33,और यशिता 25  रन बनाकर आउट हुई, जबकि ममता 25 और हर्षिता 9 रन बनाकर नाबाद रही.

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

1 मई को मेन नॉक आउट खो- खो लीग के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।