भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने दान किए 10लाख,मिल कर लड़ाई लड़ने की बात कही।

खेलबिहार.कॉम न्यूज़

बेंगलुरु: भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 10 लाख रुपये दान दिए हैं। मिताली ने प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में भी पांच लाख रुपये दान किए हैं।

मिताली ने टिवटर पर कहा, “हमें साथ मिलकर इस आपदा से अपने देश को बाहर निकालना होगा। मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में भी पांच लाख रुपये दान करती हूं। “

इससे पहले, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने भी पश्चिम बंगाल आपातकालीन राहत कोष में 50000 रुपये दान की।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक