बीसीए अध्यक्ष ने जारी किया बिहार क्रिकेट संघ के नए कमेटियों की लिस्ट,देखें

खेलबिहार न्यूज़

पटना। आज दिनांक 28 अप्रैल 2020 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी जी ने एसोसिएशन के ज्ञापन और उसके नियम व अधिनियम के प्रावधानों के तहत और सर्वविदित दिनांक 15 नवंबर 2019 को आयोजित बीसीए के प्रबंधन समिति (सीओएम) की बैठक और दिनांक 31 जनवरी 2020 को बीसीए की वार्षिक आमसभा (एजीएम) की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय एवं प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए।

बीसीए के अध्यक्ष ने एसोसिएशन की गतिविधियों में पारदर्शिता एवं संघ को सुचारू रूप से संचालन करने हेतु लीगल कमेटी, मीडिया कमेटी, सहित कोरोना वायरस जैसे सर्वव्यापी महामारी के कारण खिलाड़ियों के हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए। सीमित समय में संभव घरेलू टूर्नामेंटों की तैयारी और उसके सफल आयोजन के लिए जोनल कमिटी का गठन किया है।

कमिटियों में शामिल सदस्यों के नाम इस प्रकार से है

लीगल कमेटी

लीगल कमेटी के चेयरमैन ,पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता श्री जगन्नाथ सिंह को बनाया गया है ।जबकि संयोजक पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्री उमाशंकर जी और इनके सदस्यों में श्री कृष्ण मुरारी प्रसाद, श्री चंद्रशेखर सिंह, श्री नवजोत येशु, पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता शामिल हैं।

मीडिया कमेटी


वहीं मीडिया कमेटी के चेयरमैन हिंदुस्तान के वरीय पत्रकार संजय कुमार को बनाया गया है।
जबकि मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल को बनाया गया है। मीडिया कमेटी के सदस्यों में अशोक भट्ट, इंडिया टीवी के नीतीश चंद्रा , दैनिक जागरण के वरीय पत्रकार नालनी रंजन और प्रभात खबर के वरीय पत्रकार अमोद कुमार सिंह शामिल है।

जोनल कमिटी

चंपारण जोन

जोनल कमिटी में चंपारण जोन के चेयरमैन श्री ज्ञानेश्वर गौतम, ईस्ट चंपारण और संयोजक कुमार वंश गिरी, गोपालगंज,

तिरहुत जोन

तिरहुत जोन के चेयरमैन श्री हिमांशु शेखर , समस्तीपुर और संयोजक श्री संजय कुमार, सारण,

मिथिला जोन

मिथिला के चेयरमैन श्री बी •डी• कामत, सहरसा और संयोजक श्री अनिल गुप्ता, मधेपुरा,

सीमांचल जोन

सीमांचल के चेयरमैन श्री संजय जैन, किशनगंज और संयोजक ओपी जयसवाल, अररिया,

भागलपुर जोन

भागलपुर के चेयरमैन श्री विष्णु कुमार ,बांका, और संयोजक श्री भानु प्रकाश ,मुंगेर,

सेंट्रल जोन

सेंट्रल के चेयरमैन श्री सदानंद प्रसाद ,खगड़िया और संजू रजक श्री अजय सिंह ,नालंदा,

शाहाबाद जोन

शाहबाद के चेयरमैन श्री रविंद्र कुमार सिंह, औरंगाबाद और संयोजक एस• के•अग्रवाल, बक्सर,

मगध जोन

मगध के चेयरमैन श्री संजय कुमार सिंह, गया और संयोजक श्री विनोद कुमार सिंह, जहानाबाद को बनाया गया है।


इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव श्री कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष श्री आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, बीसीए के पूर्व सचिव श्री अजय नारायण शर्मा, पूर्व संयुक्त सचिव श्री नीरज सिंह राठौर, बेगूसराय के सचिव श्री संजय सिंह, सुबीर चंद्र मिश्रा, आनंद कुमार,अरवल क्रिकेट संघ के सचिव श्री धर्मवीर पटवर्धन, ओमप्रकाश तिवारी, सोना सिंह सहित बीसीए के मीडिया के संयोजक कृष्णा पटेल ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं और बधाई दी।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ