घरेलू खिलाड़ियों की आय को जल्द सुधारेगा बीसीसीआई-सबा करीम

खेलबिहार. कॉम न्यूज़

नई दिल्ली : सौरव गांगुली ने जब बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था, तब उन्होंने साफ कर दिया था कि उनका ध्यान घरेलू खिलाड़ियों की आय को सुधारने पर होगा। अब जबकि कोरोनावायरस के कारण काफी कुछ प्रभावित हुआ है, ऐसे में घरेलू खिलाड़ियों का भविष्य अधर में लटका है और खिलाड़ियों को स्पष्टता की जरूरत है, क्योंकि वह अनुबंधित नहीं हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम ने कहा है कि बोर्ड के अधिकारी फैसला लेंगे कि घरेलू खिलाड़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प क्या है।करीम ने आईएएनएस से कहा, “अधिकारी इस पर फैसला लेंगे।”साल 2020-21 घरेलू सीजन को शुरू होने में हालांकि अभी समय है, लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं। करीम ने कहा है कि बोर्ड देखने और इंतजार करने की नीति अपनाएगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सीजन की शुरुआत अगस्त में दलीप ट्रॉफी से होनी है। लेकिन कोविड-19 अभी भी नियंत्रण में आता नहीं दिख रहा है। ऐसे में बीसीसीआई बैकअप प्लान के साथ तैयार नहीं, क्योंकि वह हालात सामान्य होने का इंतजार करना चाहती है।करीम ने कहा कि बोर्ड 3 मई को खत्म होने जा रहे लॉकडाउन का इंतजार कर रहा है और इसके बाद सरकार की सलाह के मुताबिक काम करेगा।

उन्होंने कहा, “अभी तक, हमारे पास कोई बैकअप प्लान नहीं था। हम अपनी एप्रोच में ढिलाई बरतेंगे ताकि हम सीजन में ज्यादा से ज्यादा मैच करा सकें। लेकिन यह सभी लॉकडाउन खत्म होने के बाद सरकार द्वारा जारी की जाने वाली गाइडलाइंस और सलाह पर निर्भर होगा।”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

साल 2019-20 सीजन का अंत रणजी ट्रॉफी के साथ हुआ था। रणजी ट्रॉफी के चार दिन बाद होने वाला ईरानी कप कोविड-19 के प्रकोप के कारण नहीं हो सका था।

करीम से जब पूछा गया कि क्या वह सीजन के समय पर शुरू होने की उम्मीद रखते हैं? इस पर उन्होंने कहा, “मैं इस समय इस पर कुछ नहीं कह सकता। हमें लॉकडाउन के खत्म होने और इसके बाद सरकारी सलाह का इंतजार करना होगा। इसके बाद ही हम फैसला कर पाएंगे कि कितनी क्रिकेट खेली जा सकती है।” 

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक