भारतीय एथेलेटिक्स संघ ने जारी कि तीन पुरुस्कार समिति कि लिस्ट।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 27 मई: भारतीय एथेलेटिक्स संघ द्वारा वर्ष 2020 के लिए विभिन्न पुरुस्कार(Awards) के नामों की सिफारिश करने के लिए AFI द्वारा अलग-अलग कमिटी बनाया गया।

एएफआई ने तीन कमिटियां बनाई है जिनके सदस्यों के नाम एवं उनके पद इस प्रकार से है:-

अर्जुन अवार्ड्स एवं ध्यानचंद पुरुस्कार


चैयरमैन -अंजू बॉबी जॉज
,चीफ कोच– बहादुर सिंह,
सचिव एएफआई– सीके विज़न,परमजीत सिंह,ज्योतिरमोई सिकदार, कृष्णा पूनिया और कन्वेनर रविंदर चौधरी

द्रोणाचार्य अवार्ड कमिटी*


चैयरमैन – रविंदर चौधरी ,संदीप मेहता,रेणु कोहली,बहादुर सिंह सगू, कन्वेनर-मधुकांत पाठक।

राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड कमिटी*


चैयरमैन- (चीफ कोच )बहादुर सिंह, ck vaison(सचिव एएफआई), प्रवीण जॉली,श्रीराम सिंह,वीरेंद्र पूनिया, रविंद्र चौधरी(कन्वेनर)।।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक