Home Bihar बीसीए एसजीएम में अध्यक्ष कि मनमानी,जिला पदाधिकारी को भाग लेने से रोका?-सूत्र

बीसीए एसजीएम में अध्यक्ष कि मनमानी,जिला पदाधिकारी को भाग लेने से रोका?-सूत्र

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 26 जून: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के एसजीएम को लेकर एक बार फिर बवाल मचा है। यहां साफ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवरी की मनमानी दिख रही है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

क्या यह एसोसिएशन अध्यक्ष के खुद की जागीर तो नही ऐसे ही लोग कह रहे है दरसल खेलबिहार के सूत्रों ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के एसजीएम में 38 जिलों के सदस्यों को बुलाया गया था और उस बैठक में शामिल होने के लिए पहुँचे कई जिला पदाधिकारी को बैठक में शामिल होने नही दिया गया।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सूत्र ने कहा है कि उन्हें यह कह कर निकाल दिया गया कि आप अध्यक्ष के विरोधी है और अध्यक्ष के विरोध करने वालो को इंट्री नही दिया जाएगा। जबकि बैठक में शामिल नही होने दिए गए पदाधिकारी बताते है कि उनके पास अपने जिला के कॉम के सभी सदस्यों के इजाजत पर बैठक में शामिल होने गए थे।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सूत्रों ने बताया है कि वह लोग यह कह रहे थे कि इसे बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष महोदय का जागीर नही तो और क्या समझा जाए आख़री अध्यक्ष महोदय क्या चाहते है वह जो काम करे सभी मे साथ देते रहने वाले ही इस बीसीए के जिला यूनिट रहेगा।

खेलबिहार के सूत्र ने बताया है कि उन लोगो का आरोप है कि बीसीए पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा व उनकी पत्नी सहित ओम प्रकाश जी किस पदाधिकारी के तौर पर भाग ले रहे है उन्हें कैसे बैठक में शामिल होने दिया गया है।।

लेकिन इस ख़बर कि पुष्टि के लिए खेलबिहार ने बीसीए पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा से बात कर इस बारे में पूछा तो पता चला कि बीसीए अध्यक्ष के ओर से उन्हें स्पेशल इनविटेशन भेज गया था जिसके बाद वह दोनों मीटिंग में शामिल हुए थे अतः इससे साफ है कि पूर्व सचिव अजय नारायम शर्मा व उनकी पत्नी पर जो आरोप लगा जा रहा था वह बिल्कुल गलत था।।(ख़बर कि पुष्टि देर से करने के लिए खेलबिहार माफी चाहता है)

Related Articles

error: Content is protected !!