Home Bihar एसीएमएस क्रीडा केन्द्र में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी गई श्रद्धांजलि।

एसीएमएस क्रीडा केन्द्र में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी गई श्रद्धांजलि।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

सुपौल 19 अगस्त: आज क्रीडा भारती सुपौल नगर के झखराही स्थित एसीएमएस क्रीडा केन्द्र में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. चेतन चौहानजी के आकस्मिक निधन पर तमाम खेल प्रेमी कार्यकर्ताओं ने शोक सभा का आयोजन किया ।

वैश्विक कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंस रखते हुए सबने उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्व. चेतन चौहान को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर प्रांत मंत्री अमित कुमार ठाकुर ने बताया कि भारतीय क्रिकेट ने एक निष्ठावान खिलाड़ी , प्रशिक्षक,कुशल खेल प्रशासक, लोकप्रिय राजनेता को खो दिया है। चेतन जी, निफ्ट संस्थान के चेयरमैन, दो बार सांसद एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे ।

राष्ट्रीय स्तर पर क्रीडा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उन्होंने देश के अधिकांश खिलाड़ीयों को एकजुट किया। खेल के साथ साथ सामाजिक चेतना एवं राजनीतिक क्षेत्र में भी देश को आगे ले जाने के प्रयासों के लिए राष्ट्र हमेशा उनका कृतज्ञ रहेगा।
जिला संयोजक सुरेश कुमार सुमन ने चौहान जी के साथ धनबाद के अखिल भारतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बिताए अनमोल क्षण को याद करते हुए कहा कि उनके जैसा सरल , सर्वसुलभ अधिकारी मैंने नहीं देखा । तीन दिनों तक उनके साथ रहने एवं बात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

उनके आकस्मिक निधन से न केवल खेल जगत के लोग बल्कि देश के सभी वर्ग के लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन तथा कृतज्ञता प्रकट करते हुए शोक संदेश दिए हैं।

शोक सभा में क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत मंत्री अमित कुमार ठाकुर, जिला संयोजक सुरेश कुमार सुमन, भाजपा के जिला मंत्री सुमन कुमार , भाजयुमो के जिलाध्यक्ष प्रकाश झा , नगर विस्तारक जितेशजी, नलिन जयसवाल , गौरीशंकर मंडल , क्रीड़ा भारती के जिला कार्यकारिणी के डा. सत्यप्रकाश मलिक, संजीव झा, राजेश कुमार ,एम. के. सुमन , संजय कुमार , पियुष कुमार, आलोक कुमार , मनीष, मीठु , प्रियांशु प्रमुख थे।
सभा का संचालन जिला क्रीडा केन्द्र प्रमुख एम. के. सुमन ने किया ।अंत में जितेशजी द्वारा शांति मंत्र पाठ किया गया।

Related Articles

error: Content is protected !!