विदर्भ हॉकी एसोसिएशन एवं स्पोर्ट्स जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन नागपुर ने मनाया खेल दिवस।

खेलबिहार न्यूज़

नागपुर 29 अगस्त: खेल दिवस के मौके पर स्पोट्र्स जॉर्नलिस्ट ऐसोसिएशन नागपुर की ओर से हाँकी के जादूगर मेजर घयानचंद जी के जन्म दिवस को आज सपौ्टस जॉर्नलिस्ट एसोसियेशन के कार्यालय में मनाया गया ।इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर बागङे कोषाध्यक्ष निलेश देशपांडे,सुहाश नायशे ,मनीष पाटील ,दिलीप रामटेके आदि सदस्य उपसिथत थे ।

विदर्भ हॉकी एसोसिएशन ने मनाया खेल दिवस?

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस पर विदर्भ हॉकी एसोसिएशन ने वृक्षारोपण कर मेजर ध्यानचद को उनके जन्मदिवस को याद किया .

इस अवसर पर किशोर जिचकार , अंतराष्ट्रीय अंपायर गुरुमूर्ति पिल्ले , किशोर गोयधानी , विवेक सीडिया , सतीश फुलसुंगे , संजय लोखंडे , किर्लोकनाथ सिधरा , श्याम शर्मा , रवि फ्रांसिस आदि उपस्थित थे . कार्यक्रम का संचालन प्रो. यज्ञा ठाकुर ने किया किया ।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक