केंद्र सरकार अब इन 20 खेलों के खिलाडियों भी देंगी नौकरी, देखे

खेलबिहार न्यूज़

पटना 2 सितंबर : केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा कि केंद्र ने ‘ सी स्तर के सरकारी पदों पर बेहतरीन खिलाड़ियों की सीधी भर्ती के लिए खेलों की सूची में रस्साकशी , मल्लखंब और पैरा – खेल जैसे 20 खेलों को शामिल किया है ।

केंद्र के तहत आने वाले खेल विभाग की ओर से भारत सरकार के दफ्तरों में किसी भी ग्रुप सी पद पर खिलाड़ियों की भर्ती के लिए 43 खेलों की सूची में कुछ और खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव के बाद यह कदम उठाया गया है ।

कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया , ” खेल विभाग की सिफारिश को स्वीकार करने का निर्णय लिया गया है । आदेश में कहा गया कि भारत सरकार द्वारा खिलाड़ियों की भर्ती के उद्देश्य से खेल । खेलों की सूची को संशोधित किया गया है । इसमें अब 63 खेल शामिल हैं ।

अब इन खेलों को किया गया शामिल।

20 खेलो के शामिल होने पर अब खुल 63 खेल देखे लिस्ट

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक