Home Bihar सीएबी सचिव आदित्य वर्मा ने बिहार क्रिकेट को लेकर पी.एम मोदी को लिखा पत्र.

सीएबी सचिव आदित्य वर्मा ने बिहार क्रिकेट को लेकर पी.एम मोदी को लिखा पत्र.

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 21 सितंबर: बिहार क्रिकेट के लिए लगातार बीसीसीआई तथा भारत सरकार को सीएबी सचिव आदित्य वर्मा पत्र के माध्यम से वर्तमान बिहार क्रिकेट की इस्तिथियों से अवगत करा रहे है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

एक बार फिर बिहार क्रिकेट के लिए सीएबी सचिव आदित्य वर्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने ने बिहार क्रिकेट के बारे में बताया है उन्होंने लिखा” यह सर्वविदित है कि हमारे मुल्क के आदरणिय प्रधान मंत्री जी को खेलो से अत्यंत ही लगाव है क्रिकेट आपका पसंदीदा खेल है एक समय आप गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद को भी सुशोभित कर चुके है उस समय आपने अहमदाबाद मे क्रिकेट का दुनिया का सबसे बेहतरीन स्टेडियम बनाने का सपना देखा जो आगे चल कर पुरा हुआ ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इसी साल फरवरी महिने मे दुनिया के सबसे मजबूत राष्ट अमेरिका के राष्ट्रपति डोनांलड ट्रंप के कर कमलो के दूारा इस बेहतरीन स्टेडियम का शुभारंभ किया गया था । सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम से निर्मित इस स्टेडियम को आज विश्व के खुबसुरत स्टेडियम के नाम से जाना जा रहा है । इसके अलावा समय समय पर जिस प्रकार प्रधान मंत्री जी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को चाहे टूविट के माध्यम या पत्र लिख कर उत्साह वर्धन करते रहते है वह हम भी देखते है


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बिहार के लिए आपके दिल मे अगाध प्रेम है यह आपके भाषण मे दिखता है । बिहार के आधा दर्जन मंत्री आपके कैबिनेट मे कार्य शील है ।बिहार के युवा वर्ग या बच्चे सभी आपके प्रशंसक है आपसे बेहद प्यार करते है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सर मै आपसे विनती कर रहे है कि बीसीसीआई के दूारा प्रायोजित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता मे बिहार क्रिकेट टीम के जूनियर सिनियर पुरूष महिला खिलाड़ियों ने बिहार क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन सबसे दुखद यह है कि इन खिलाड़ियों का टीए डीए मैच फी का भुगतान नही किया गया क्योंकि बीसीसीआई से मिले करीब 11 करोड़ रुपये का दुरुपयोग बिहार क्रिकेट संघ के पदाधिकारीयों के दूारा किया गया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पैसे के कारण ही बिहार क्रिकेट संघ का आपसी विवाद इतना बढ गया कि बीसीए के बैंक खाते के संचालन पर भी बैंक ने रोक लगा दिया है । सारी बातो की जानकारी पेरेंट बॉडी बीसीसीआई को सुचित कर दिया गया है । कोरोना जैसे आपदा के समय समाज के हर वर्ग को आर्थिक परेशानी से जुझना पर रहा है इस हलात मे बिहार के खिलाड़ियों का टीए डीए मैच फी का भुगतान नही किया गया है जो अत्यंत ही शर्मनाक घटना है ।

मै जानता हूँ मेरे प्रधान मंत्री जी को यह नही लिखना चाहिए लेकिन दूसरी ओर आपके क्रिकेट प्रेम को देख कर बिहार का बेटा होने के नाते मैने अपने माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को कोरोना जैसे आपदा के बीच बिहार के पुरुष एवं महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के भुगतान के लिए अविलम्ब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ दादा को निर्देश देने के लिए विनती कर रहे है ।

Related Articles

error: Content is protected !!