ईस्ट चंपारण जिला क्रिकेट संघ ने जिला मुख्यालय मोतिहारी में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।

खेलबिहार न्यूज़

मोतिहारी 3 सितंबर: जिला प्रशासन पूर्वी चम्पारण के द्वारा सभी मतदाताओं के द्वारा मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं।ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने जिला-प्रशासन को सहयोग करने तथा स्वीप कार्यक्रम को और अधिक गतिमान करने के उद्देश्य से अपने स्तर से जिला मुख्यालय मोतिहारी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

इस जागरूकता अभियान का मुख्य उदेश्य था कि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करें।ज्ञात हो कि चुनाव लोकतांत्रिक देश भारत मे एक महापर्व के समान हैं।जनता इस चुनाव में ही अपने मत के आधार पर सरकार बनाती और गिरती हैं।देश,राज्य और समाज का विकास भी जनता द्वारा चुने गए इन्ही प्रतिनिधियों/प्रतिनिधित्व पर निर्भर करता हैं।

अतः एक कुशल प्रतिनिधि/प्रतिनिधित्व के लिए अपने मत का प्रयोग करना बहुत जरूरी हैं और यह तभी संभव हैं जब मतदान में मतदाताओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो।ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने उपरोक्त उदेश्य के संदर्भ में पूरे शहर में पोस्टर,बैनर और नारो के उदघोष के साथ यह कार्यक्रम चलाया।

इस कार्यक्रम में ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया,चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,क्लब प्रतिनिधि गोपाल जी मिश्रा, खिलाड़ी प्रतिनिधि सुरेंद्र पांडेय वरिष्ठ खिलाड़ी शैलेंद्र मिश्र बाबा के नेतृत्व में सैकड़ो खिलाड़ियों ने भाग लिया।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ