बीसीए घरेलू टी-20 टूर्नामेंट 8 दिसंबर से बिहार के 8 जोनों में,

खेलबिहार न्यूज़

पटना 5 दिसंबर: बीसीसीआई के घरेलू सत्र की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली टी-20 से 20 दिसम्बर से होने जा रही है जिसको देखते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने भी सैयद मुश्ताक टी-20 में खेलने के लिए टीमो का चयन करने जा रही है।

इसके लिए बीसीए 8 दिसम्बर से अपने घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत टी-20 टूर्नामेंट से करने जा रही है। बीसीए द्वारा पूर्व में बनाये गए 8 जोनों में जोनल मैच शुरू होंगे और आपको बता दे कि इसी जोनल मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।।

बीसीए के विश्वशनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीसीए जल्द ही मैच शेड्यूल को अपनी ऑफ्फिसियल वेबसाइट एव प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से खिलाड़ियों को देगी। हालांकि इसकी जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन एव 8 जोन को दे दी गई है।।

जोनल मुकाबले के लिए बेतिया, समस्तीपुर, मधुबनी, पूर्णिया, भागलपुर, आरा, जहानाबाद , बेगूसराय में आयोजित किये जायेंगे।

सूत्रों के अनुसार बीसीए से मान्यताप्राप्त जिला संघ को 7 दिसंबर दोपहर के 1:00 बजे तक अपने-अपने जिले के 15 सदस्य टीम की लिस्ट ई-मेल के जरिए आवश्यक रूप से बीसीए को देना है । हालांकि खबर है कि जल्दवाजी में शुरू हो हरे घरेलू मैच के इस टी-20 मैच को व्हाइट ड्रेस में ही करना होगा।।

ज्यादा अपडेट के लिए देखते रहे खेलबिहार न्यूज़।

Related posts

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव

पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाईएसी जीता

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज लक्ष्य से 91 रन दूर