कटिहार के आकाश और पटना के हर्ष डीएलसीएल के शीर्ष गेंदबाजों में हुए शामिल।

खेलबिहार न्यूज़

दिल्ली 8 दिसंबर: दिल्ली में चल रहे स्पोंशरशिप ट्राफ़ी में बिहार के तीस खिलाड़ियों का चयन किया गया था। सभी खिलाड़ियों को स्पॉन्सरशिप पाने के लिए कुल 6 मैच खेलने का अवसर दिया जा रहा है। अब तक हुये तीन मैचों में पटना के हर्ष ने कुल 16 विकेट लेकर पहले स्थान पर हैं।

कटिहार के आकाश सात विकेट लेकर पाँचवे स्थान पर चल रहे हैं। बताते चले कि इस प्लेयर स्पॉन्सरशिप ट्राफ़ी के लिए ट्रायल का आयोजन पटना के अंशुल क्रिकेट एकेडमी दानापुर में किया गया था इस ट्रायल में बिहार के तीस खिलाड़ियों का चयन हुआ था।

इस लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुल 15 खिलाड़ियों को फ़ुल स्पॉन्सरशिप (खेलने और पढ़ने का सभी खर्च डीएलसीएल देगा) दिया जाएगा साथ ही इन सभी खिलाड़ियों को विदेश में बिल्कुल फ़्री में सीरिज़ खेलने के अवसर भी दिए जाएँगे।

इस लीग में सभी मेन ओफ़ दि मैच को 500 रुपए प्रति मैच दिए जा रहे है, प्लेयर ओफ़ दि सीरिज़ को 11000 नक़द प्राइज़ दिए जाएँगे तथा बेस्ट खिलाड़ी को 51000 का नक़द प्राइज़ दिए जाएँगे।

Related posts

प्रथम के.आई स्पोर्ट्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जी.एस हैरी क्रिकेट एकेडमी की एकता सिंह का जलवा,शतक के साथ लगाया पंजा

रोहतक रोड़ जिमखाना बना मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

रोहतक रोड़ जिमखाना ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में