Home Bihar बीसीए टी-20 चम्पारण जोन: पूर्वी-चम्पारण ने गोपालगंज को 30 रन से पराजित किया।

बीसीए टी-20 चम्पारण जोन: पूर्वी-चम्पारण ने गोपालगंज को 30 रन से पराजित किया।

by Khelbihar.com

मोतिहारी 12 दिसंबर : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे मुश्ताक-अली टी-20 जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पूर्वी-चम्पारण ने गोपालगंज को 30 रन से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। ज्ञात हो कि बीसीए के द्वारा इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन(बेतिया) को दिया गया हैं, जहाँ के स्थानीय रामलखन सिंह यादव कॉलेज ग्राउंड पर आज सुबह इस टूर्नामेंट का उदघाटन चम्पारण जोन के चेयरमैन व ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम और रामलखन सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश्वर प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से किया।

टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए पूर्वी-चम्पारण की टीम ने मुकेश 44(25),कप्तान सकीबुल गनी 19(14) और जुल्फिकार के 17(9) रन के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 151/8 का स्कोर बनाते हुए गोपालगंज के सामने 152 रन का लक्ष्य रखा।गोपालगंज के तरफ से गेंदबाजी में सचिन ने 4 और संचित तथा अनुभव ने 2-2 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोपालगंज की टीम 18.5 ओवर में 121/10 पर सिमट गई।गोपालगंज के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विकास 27(33) और रवि ने 20(19) रन का योगदान दिया।पूर्वी-चम्पारण के तरफ से गेंदबाजी में जौहर दिखाते हुए कप्तान सकीबुल गनी ने 4,आकाश ने 4 और फैसल ने 2 विकेट चटकाए।

मैच जीतने पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, सचिव सह चम्पारण जोन के चेयरमैन ज्ञानेश्वर गौतम, संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा,कोषाध्यक्ष सह टीम कोच मनोज कनौजिया, चीफ-मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,टीम मैनेजर मो.आलमगीर सहित जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने विजेता टीम को बधाई दिया हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!