सीएबी चैलेंजर कप में ट्रम्पफैंट क्रिकेट एकेडमी और अश्विनी क्रिकेट एकेडमी की टीम विजयी

खेलबिहार न्यूज़

पटना 26 दिसंबर: ट्रम्पफैंट क्रिकेट एकेडमी ने राजीव गांधी फाउंडेशन को 27 रन से और अश्विनी क्रिकेट एकेडमी ने अविनाश एकादश को 7 विकेट से पराजित कर वी.टेक सीएबी चैलेंजर कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान शुरू किया।मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्रांउड पर आयोजित इस टूर्नामेंट का मैच शुरू होने से पूर्व आज एन.एम.सी.एच के फिजिसियन डॉ. कुणाल गर्ग ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


आज के पहले मैच में ट्रम्पफैंट क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन बनाए। सर्वाधिक 51 रन 10 चौका के सहारे धनंजय ने बनाया।जवाब में राजीव गांधी फाउंडेशन के बल्लेबाज 20 में 7 विकेट पर 129 रन हीं बना सके।फलस्वरूप यह मैच ट्रम्पफैंट क्रिकेट एकेडमी ने 27 रन से जीत लिया। विजेता टीम के धनंजय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।दूसरे मैच में टॉस जीतकर अविनाश एकादश की टीम ने पहले बैटिंग किया।शिवम के 30 रन व प्रकाश के 28 रन के दम पर अविनाश एकादश 20 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन हीं बना सके। जवाब में अश्विनी के बल्लेबाजों ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर 110 रन बनाकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।विजेता टीम के अमन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

संक्षिप्त स्कोर


ट्रम्पफैंट क्रिकेट एकेडमी :

20 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन, धनंजय 51, प्रियांशु 26, पार्थ 24, अतिरिक्त 26, शुभम 3/26, सागर 3/35, उज्जवल 1/25,
राजीव गांधी फाउंडेशन : 20 ओवर में 7 विकेट पर 129 रन ,शुभम 38, अमन 32,आयूष 19, अतिरिक्त 8, सुशांत 2/23, यश 2/33, धनंजय 1/12, रन आउट 2,
दूसरे मैच
अविनाश एकादश : 20 ओवर में 4 विकेट 108 रन शिवम 30, प्रकाश 28, आदित्या 22 ,अतिरिक्त 28 ,लक्की 2/9, रन आउट 2,
अश्विनी क्रिकेट एकेडमी 28.2 ओवर में 3 विकेट पर 110 रन अमन 39, गौरव 32, अनुराग 20, अतिरिक्त 10, प्रवीण 1/12, मोहित 1/06, शानू 1/18,


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।