सीएबी चैलेंजर कप : यूथ क्रिकेट एकेडमी और सीएबी टाइगर टूर्नामेंट के क़्वार्टर फाइनल में

पटना 4 जनवरी:  क्रिकेट एकेडमी ऑफ टाइगर और यूथ क्रिकेट एकेडमी की टीम आज जीत दर्ज कर सीएबी चैलेंजर्स कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के क़्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर स्थित सीएबी ग्राउंड में आयोजित इस टूर्नामेंट में आज सीएबी ड्रेगन की टीम पहले बैटिंग करते हुए 11.2 ओवर में 53 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में सीएबी टाइगर के बल्लेबाजों ने जीत के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए 6.2 ओवर में 54 रन बना कर अपनी टीम को दस विकेट से विजयी बना दिया। विजेता टीम के तन्मय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वीटेक कंप्यूटर के एमडी रॉनित नारायण ने प्रदान किया।

टूर्नामेंट के पांचवें प्री क्वार्टरफाइनल में अश्विनी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 136 रन बनाया। नंद किशोर ने 11 चौका के सहारे 60 रन बनाये। जवाब में यूथ क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 17.2 ओवर में पांच विकेट पर 140 रन बना कर अपनी टीम को पांच विकेट से विजयी बना दिया। विजेता टीम के नवलेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर यतेंद्र कुमार ने दिया।

संक्षिप्त स्कोर

प्री क्वार्टरफाइनल
सीएबी ड्रेगन : 11.2 ओवर में 53 रन पर ऑल आउट आयुष 16 रन, साहिल 12 रन, अतिरिक्त 11,आलोक 3/6, कासिफ 2/8, कृष 2/4,तन्मय 2/4
सीएबी टाइगर : 6.2 ओवर में 54 रन बिना नुकसान के, गोविंद 29 रन,तन्मय 11 रन,अतिरिक्त 14 रन
दूसरा मैच
अश्विनी क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में चार विकेट पर 136 रन, नंद किशोर 60 रन, अमन 27 रन, गौरव 20 रन, अतिरिक्त 23 रन, अनुराग 1/44, शुभम 1/21, नवलेश 1/6, रन आउट-1
यूथ क्रिकेट एकेडमी : 17.2 ओवर में पांच विकेट पर 140 रन, सोनू 34 रन, हर्ष 31 रन, अमित 21 रन, नवलेश 11 रन, अतिरिक्त 13 रन, आदर्श 2/21, शुभम 2/36, रन आउट-1

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता