पूर्णिया को हारकर भागलपुर सेमीफाइनल में ,

भागलपुर 21जनवरी: एक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मुकाबला मधेपुरा के बिहारीगंज में भागलपुर और पूर्णिया के बीच मैच खेला गया जिसमे भागलपुर की टीम पूर्णिया को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया .

भागलपुर के कप्तान बासुकीनाथ मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पूर्णिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमे नितिन ने 40 रन बनाए शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. भागलपुर गेंदबाजी करते हुए चंदन ने शानदार 4 विकेट, वासुकी ने महत्वपूर्ण चार विकेट झटके सचिन और अभिषेक ने एक-एक विकेट लिए।

99 रनों का पीछा करने उतरी ‍ भागलपुर की टीम 11 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। समरजीन ने शानदार नबाद 49 रन बनाए। सचिन भारद्वाज 32 रन की उपयोगी पारी खेली। राकेश काजू ने 18 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। पूर्णिया की ओर से गेंदबाजी में मोनू ने दो विकेट लिए अश्विनी ने एक विकेट लिए।इस प्रकार भागलपुर क्रिकेट टीम ने पूर्णिया को 7 विकेट से पराजित किया। टीम के कोच गुड्डू पांडे ने जानकारी देते हुए बताया की सेमीफाइनल मैच 25/1/ 21 को 12:00 बजे से मधेपुरा के बिहारीगंज में भागलपुर बनाम सुपौल के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा।

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव