ड्रीम ऑन अंडर-16 बालक एकदिवसीय फाइनल मैच के लिए टीमें घोषित

पटना, 21 जनवरी। संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में अनीसाबाद स्थित सीआईएसएफ ग्राउंड पर आगामी 24 जनवरी को होने वाले ड्रीम ऑन अंडर-16 बालक एकदिवसीय क्रिकेट फाइनल मैच में हिस्सा लेने वाली दोनों टीमों की घोषणा कर दी गई है।

टीम की जानकारी देते हुए ड्रीम ऑन के ब्रांच मैनेजर सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि टीमें उर्वशी इलेक्ट्रॉनिक्स इलेवन और रोज इलेक्ट्रॉनिक्स इलेवन के नाम से खेलेगी। उर्वशी इलेक्ट्रानिक्स इलेवन के कप्तान अशरफ होंगे जबकि रोज इलेक्ट्रॉनिक्स इलेवन की कमान माधव के हाथों में होगी।

टूर्नामेंट में जानकारी देते हुए संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के निदेशक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मैच 30-30 ओवर का होगा और व्हाइट ड्रेस में लाल गेंद से खेला जायेगा।

एकेडमी के सहायक कोच संजीव कुमार झा ने बताया कि यह एकदिवसीय फाइनल मैच 24 जनवरी को सुबह नौ बजे से खेला जायेगा और पुरस्कार वितरण दो बजे होगा। पुरस्कार में विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही मैन ऑफ द मैच समेत अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे।

टीम इस प्रकार है-
उर्वशी इलेक्ट्रॉनिक्स इलेवन : अशरफ (कप्तान), निवास, हर्ष राज, देव, पप्पू, सिद्धू, कुंदन, तौफिक, रवि झा, दयान, करण, प्रत्यूष राज और सौरभ।
रोज़ इलेक्ट्रॉनिक्स इलेवन : माधव (कप्तान), पार्थ, मोहित, केशव, साहिल, प्रत्यूष विधु, अक्षत मिश्रा, रवि सिंह, रौनक, प्रवीण, सैफ, राहुल और सिद्धांत।

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव