सहरसा जिला लीग:प्रिंस स्पोर्ट्स क्लब ने मिल्लत क्रिकेट क्लब को 41 रनों से पराजित किया।।

सहरसा 24 जनवरी: सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा नौहट्टा के प्रियदर्शिनी मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जूनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग 2020-21 का आज के मैच का शुभारंभ सहरसा जिला क्रिकेट संघ के सचिव बादल कुमार द्वारा दोनों ही टीम प्रिंस स्पोर्ट्स क्लब एवं मिल्लत क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हुआ ।

प्रिंस स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लेते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 36.1 ओवर खेलकर अपने सभी विकेट के नुकसान पर सिंटू के 40 रन(44बॉल),मौसम के 39 रन (53 बॉल),आशीष के 38 रन (40बॉल),प्रताप के 25 रन (19बॉल) की सहायता से 218 रन बनाया।

जिसके जवाब में मिल्लत क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मक़बूल खान के 36 रन(56 बॉल),राघव के 27 रन (33बॉल),मनीष के 14 रन (39बॉल) की सहायता से 177 रन ही बना सकी।इसप्रकार प्रिंस स्पोर्ट्स क्लब ने मिल्लत क्रिकेट क्लब को 41 रनों से पराजित किया।

मिल्लत क्रिकेट क्लब की ओर से अहमद ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट,गौतम ने 6 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट,राघव ने 8 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट,अफरोज ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया जबकि प्रिंस स्पोर्ट्स क्लब की ओर से प्रताप ने 8 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट,राजन ने 7 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट,आशिष ने 6 ओवर में 21 रन देकरर 1 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के निर्णायक शाह आलम एवं कुणाल थे स्कोरर इम्तियाज खान एवं ओम राज थे

आज के मैच के सफल संचालन में मंजूर आलम,असफाक खान,कन्हैया जी,अंजुम अजहर,हिमांशु जी,मारूफ,पिंकू,मुन्ना ठाकुर,वसी नाजिम इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव