सचिन तेंदुलकर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहारीगंज को हराकर भागलपुर बना चैंपियन।।

मधेपुरा 26 जनवरी: सचिन तेंदुलकर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट मधेपुरा के बिहारीगंज में भागलपुर और बिहारीगंज के बीच फाइनल मैच खेला गया ।

बिहारीगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 118 रन का लक्ष्य रखा बिहारीगंज की ओर से बल्लेबाजी गोलू ने 40 प्रेम शंकर ने 30 रनों का योगदान दिया। भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में सचिन ने 4 अभिषेक और चंदन ने दो-दो विकेट लिए।।

118 ट्रेन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम 17 ओवर में 8 विकेट खोकर आवश्यक रन जुटा लिए। भागलपुर की ओर से बल्लेबाजी में समर जीन आदित्य शानदार 25 कुणाल पीयूष ने 22 रोहन ने 20 सचिन कुमार ने 17 रनों का योगदान दिया। संजय ने नाबाद 7 रन अभिषेक ने नाबाद 15 रन। बिहारीगंज की ओर से गेंदबाजी में दीपक ने चार विकेट लिए प्रेम शंकर ने एक विकेट लिए तेज गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए।

इस प्रकार भागलपुर की टीम ने बिहारीगंज को 2 विकेट से पराजित किया। भागलपुर के सचिन कुमार के शानदार प्रदर्शन से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता