ईस्ट चंपारण एलीट ग्रुप लीग:एकतरफा मुकाबले में सर्विस क्लब समाहरणालय विजयी

मोतिहारी 2 फरवरी: स्थानिय गाँधी मैदान मोतिहारी में चल रहे स्व.प्रदीप नंदन शर्मा उर्फ दीपु जी मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग(एलीट ग्रुप) के एकतरफा मुकाबले में सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय की टीम ने चकिया क्रिकेट एकेडमी रेड को 9 विकेट से पराजित कर दिया।

टॉस जीतकर पहले खेलने उत्तरी चकिया क्रिकेट एकेडमी रेड के बल्लेबाज सर्विस क्लब समाहरणालय के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच मुकेश (3 विकेट)और आलमगीर (3 विकेट) के गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए।चकिया की पूरी टीम निर्धारित 25 ओवर के मैच में 21.1 ओवर में ही मात्र 54 रन के स्कोर पर ही सिमट गई।चकिया के तरफ से एकमात्र बल्लेबाज मनीष ही दहाई का आकड़ा पार करते हुए 15 रन बनाए।

छोटे से लक्ष्य को पीछा करने उतरी सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय की टीम ने 20 वे ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाते हुए मैच को 9 विकेट से जीत लिया।मैच में अम्पायर की भूमिका में बीसीए एलीट पैनल ग्रेड-ए के वेदप्रकाश और डीसीए पैनल के कुमार राज ने निभाया जबकि स्कोरर की भूमिका में अमन राज रहे।

मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष सह एनसीए लेवल ए कोच मनोज कनौजिया,चीफ-मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,क्लब प्रतिनिधि सह सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के सचिव गोपाल जी मिश्रा,खिलाडी प्रतिनिधि सुरेन्द्र पांडेय,कन्वेनर मो.आलमगीर, वरिष्ठ खिलाड़ी राशिद जमाल खान सहित सैकड़ों खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

Related posts

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक