राजकुमार सिंह सुबेश्वर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में पटना को हारकर भागलपुर फाइनल में

दरभंगा 19 फ़रवरी:दरभंगा में आयोजित राजकुमार सिंह सुबेश्वर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच भागलपुर बनाम पटना के बीच खेला गया।

भागलपुर के कप्तान बासुकीनाथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पटना की टीम ने 20 ओवर के मैच में 19 ओवर खेलते हुए 87 रनों का लक्ष्य रखा। पटना की ओर से बल्लेबाजी में भानु ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। सौरव सुमन ने 16 रनों का योगदान दिया‌। शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में सूर्या ने 3 ओवर 1 बॉल में 12 रन देकर चार विकेट लिए। अभिषेक कुमार ने 4 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिए।

88 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर टीम। 19 ओवर 5 बॉल में आवश्यक रन जुटा लिए। भागलपुर की ओर से बल्लेबाजी में पप्पू ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। सचिन कुमार 11 रन बनाकर नॉट आउट रहे। चंदन की नॉटआउट 6 रन की पारी भागलपुर को फाइनल का रास्ता दिखाया। पटना की ओर से गेंदबाजी में आकाश4 ओवर 12 रन 3 विकेट भानु आर्यन 4 ओवर 22 रन 3 विकेट। भागलपुर ने पटना को 1 विकेट से हराया ‌। भागलपुर के सूर्या रहे मैन ऑफ द मैच। कल शनिवार को 20/ 2/21 को फाइनल मुकाबला भागलपुर बनाम समस्तीपुर के बीच खेला जाएगा 11:00 बजे से दरभंगा के नेहरू स्टेडियम में।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब