पूर्णिया जिला जूनियर लीग में एचिवेर बुल और डी ए वी स्कूल विजयी।

पूर्णिया 19 फरवरी: स्थानीय डी एस ए मैदान मैं स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग का पहले सत्र में दूसरा सब जूनियर का मैच ग्लैक्सी स्पोर्ट्स महिला बनाम एचिवेर बुल के बीच खेला गया।

जिसमे एचिवेर बुल ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । एचिवेर बुल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 05 विकेट खो कर 127 रन बनाए । एचिवेर बुल के बल्लेबाज अश्वनी कुमार ने 44 रन एवं वसीम ने नाबाद 19 रन । गेंदबाजी में ग्लैक्सी स्पोर्ट्स महिला के तरफ से कोमल कुमारी ने 4 ओवर में 38 रन देकर 02 विकेट एवम ज्योती कुमारी 4 ओवर में 12 रन देकर 01 विकेट ली।

127 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लैक्सी स्पोटिंग महिला ने 14 ओवर में 10 विकेट खोकर 73 रन बना सकी । ग्लैक्सी स्पोर्ट्स महिला के तरफ से बल्लेबाजी में गिरिजा ने 25 रन, कोमल ने 17 रन बनायीं। गेंदबाजी में एचिवेर बुल की तरफ से आर्यन कुमार ने 3 ओवर में 10 रन देकर 04 विकेट एवं अनीस कुमार ने 2 ओवर में 04 रन देकर 02 विकेट लिया ।

इस प्रकार एचिवेर बुल ने 54 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किया। इसलिए मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच एचिवेर बुल के संयुक्त रूप से अश्वनी एवं आर्यन बने । निर्णायक की भूमिका मैं करण कुमार एवं विमल मुकेश स्कोरर अबू बकर थे।

आज का दूसरा मैच जूनियर डिवीज़न का ब्राइट स्टार जूनियर बनाम डी ए वी स्कूल के बीच खेला गया । जिसमे ब्राइट स्टार जूनियर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।

ब्राइट स्टार जूनियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के मैच में 16 ओवर 10 विकेट खोकर 47 रन ही बना सकी । ब्राइट स्टार जूनियर के तरफ से बल्लेबाजी में हर्ष ने 11रन एवं अभिज्ञा ने 11 रन बनाए । जबकि गेंदबाजी में डी ए वी स्कूल की तरफ से निशांत ने 4 ओवर 4 रन देकर 06 विकेट एवं मन्नू 3 ओवर मैं 06 रन देकर 01 विकेट लिया ।

47 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी ए वी स्कूल ने 5.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 48 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। डी ए वी स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी में अमन ने नाबाद 22 रन एवं अभिषेक ने नाबाद 9 रन बनाए । गेंदबाजी में ब्राइट स्टार जूनियर के तरफ से अर्जुन ने 1 विकेट हासिल किया ।

डी ए वी स्कूल इस मैच को 09 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किया । प्लेयर ऑफ़ द मैच डी ए वी स्कूल के गेंदबाज निशांत बने।निर्णायक मैं सागर दास एवं ऋतू राज स्कोरर अंकित मिश्रा ।

उपस्थित सदस्य – किशोर यादव, अभिषेक ठाकुर, सरजील अशर, सुमित प्रिय, आदि थे ।कल का मैच सब जूनियर पहला मैच डी ए पी एस स्कूल बनाम राम नगर वाइट गोल्डदूसरा मैच जूनियर डिवीज़न का रॉयल स्ट्राइक बनाम मेल्बोर्न क्रिकेट क्लब

Related posts

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक