लखीसराय जिला क्रिकेट लीग में पिपरिया ने कजरा को दो विकेट से पराजित किया

लखीसराय 1 मार्च: लखीसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लीग मैच ग्रुप c का आज पांचवा मैच कजरा और पिपरिया के बीच खेला गया जिसमें पिपरिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

कजरा की टीम बलेबाज़ी करने उतरी 26 ओवर में 138 रनों पे सिमट गई । कजरा की और से अभिषेक सिन्हा ने 25 बॉल खेलकर 28 रनों की पारी खेली और पवन कुमार साव ने 28 बॉल खेलकर 21 रनों की पारी खेली और प्रतीक पांडेय 23 बॉल खेलकर 18 रनों की पारी खेली । पिपरिया की और से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु ने 06 ओवर 26 रन देकर 03 विकेट लिए और कुलदीप पटेल ने 06 ओवर में 01 मेडन 24 रन देकर 02 विकेट लिए और शिवम सिंह ने 04 ओवर 01 मेडन 26 रन देकर 02 विकेट लिए।

जवाब में पिपरिया की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी 26 ओवर में 08 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया । पिपरिया की और से सुधीर गुप्ता ने 54 बॉल खेलकर 56 रन बनाए और कुलदीप ने 37 बॉल खेलकर 28 रनों की पारी खेली और उज्ज्वल सिंह ने 13 रनों की पारी खेली और कजरा की और से गेंदबाजी करते हुए पवन कुमार साव ने 06 ओवर 24 रन देकर 03 विकेट लिए नीतीश कुमार ने 04 ओवर में 23 रन देकर 02 विकेट लिए और प्रतीक पांडेय ने 05 ओवर 01 मेडन 30 रन देकर 02 विकेट लिए।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच कुलदीप को चुना गया और इस तरह से पिपरिया ने 02 विकेट से मैच जीत लिया और इस मैच के निर्णायक गौरव कुमार और रोहित कुमार और स्कोरर निखिल राज की अहम भूमिका रही ।

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव