पूर्णिया जिला जूनियर लीग के एकतरफा मुकाबले में हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब विजयी

पूर्णिया 3 मार्च : स्थानीय डी एस ए मैदान मैं स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग का पहले मैच सब जूनियर डिवीज़न का रामनगर वाइट गोल्ड बनाम तेजेश्वनी शर्मा एकैडमी का मैच परीक्षा के कारण रद करना पड़ा।
आज का दूसरा मैच जूनियर डिवीज़न के हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब बनाम पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प डी के बीच खेला गया ।

जिसमे हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के मैच में 07 विकेट खो कर 175 रन बना ली । हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी मैं अमित ने 31 रन एवं ऋषव ने 26 रन, विशाल ने 25 रन बनाए । जबकि गेंदबाजी में पी डी सी सी सी ‘डी ‘की तरफ से रोहन ने 5 ओवर मैं 41 रन देकर 4 विकेट, तौफ़ीक़ ने 5 ओवर मैं 31 रन देकर 2 विकेट लिया ।

175 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प ‘डी ‘ने 14.4ओवर में  10 विकेट खो कर 86 रन ही बना सका । पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प डी के तरफ से बल्लेबाजी मैं कुमार राहुल ने 18 रन एवं नइम ने 28 रन बनाए । गेंदबाजी में हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट के तरफ से पारस ने 3.4 ओवर मैं 08 रन देकर 05 विकेट, भोवेश 2 ओवर में  12 रन देकर 2 विकेट हासिल किया । हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब इस मैच को 89 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किया ।

प्लेयर ऑफ़ द मैच हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट के गेंदबाज पारस बने।निर्णायक में सागर दास एवं ऋतू राज स्कोरर अबू बकर थे।कल सुबह 7 बजे से U-19 का ट्रायल होना है।दूसरा मैच – जूनियर डिवीज़न मेल्बोर्न रेड क्रिकेट क्लब बनाम सिटी क्रिकेट क्लब।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ