सरोजिनी नायडू महिला क्रिकेट लीग का कार्यक्रम घोषित ।

पटना 3 मार्च :बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त चैलेंजर क्रिकेट लीग (सीसीएल, दिल्ली) के तत्वावधान में एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार कमिटी के द्वारा सरोजिनी नायडू महिला क्रिकेट लीग के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है।

लीग के सचिव रौशन कुमार ने बताया कि बच्चों के स्कूल खुलने के वजह से कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद मार्च में सभी स्कूल खोल दिए गए और स्कूल खुलते ही बच्चो के एग्जाम के कारण तिथि को आगे बढ़ाया गया। अब सरोजिनी नायडू महिला क्रिकेट लीग 22 से 25 मार्च तक पटना के खगौल स्तिथ जगजीवन स्टेडियम में खेला जाएगा।

सचिव रौशन कुमार ने बताया कि 6 टीमों को दो पुलों में विभाजित किया गया है। पुल ए:- फोर्ड इंटरनेशनल स्कूल चेरण हरनौत, नालंदा नाइट राइडर्स और लॉयनेस चैंप्स। पुल बी:- बिहार हेरिकेन्स, शान ए बिहार, और रोहतास रेंजर्स। उन्होंने बताया कि दोनों पुलों में 3-3 टीमों को रखा गया है और इस लीग का फाइनल 25 मार्च को खेला जाएगा।

लीग मैच का कार्यक्रम इस प्रकार है:-

22 मार्च:- फोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हरनौत बनाम नालंदा नाइट राइडर्स।

दूसरा मुकाबला:- बिहार हेरिकेन्स बनाम शान ए बिहार।

23 मार्च:- नालंदा नाइट राइडर्स बनाम लॉयनेस चैंप्स। दूसरा मुकाबला:- शान ए बिहार बनाम रोहतास रेंजर्स।

24 मार्च:- लॉयनेस चैंप्स बनाम फोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हरनौत। दूसरा मुकाबला:- रोहतास रेंजर्स बनाम बिहार हेरिकेन्स।

दोनों पुलों की सबसे अच्छी टीमों का भिड़ंत 25 मार्च को फाइनल में होगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब