Home Bihar पुर्णिया जिला जूनियर लीग में डिजायर ब्लू और सीमांचल स्पोर्ट्स एकेडमी विजयी

पुर्णिया जिला जूनियर लीग में डिजायर ब्लू और सीमांचल स्पोर्ट्स एकेडमी विजयी

by Khelbihar.com

पूर्णिया 6 मार्च : स्थानीय डी एस ए मैदान मैं स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग मैच का जूनियर डिवीज़न का 17 वा मैच डिजायर स्पोर्ट्स एकैडमी ब्लू बनाम सुभाष नगर वीर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । जिसमे डिजायर ब्लु ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।

डिजायर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 09 विकेट खो कर 196 रन बनाया । डिजायर ब्लू के तरफ से बल्लेबाजी में ऋतिक ने 75 रन, फारूक़ ने 36 रन, चेतन ने 33 रन बनाए । जबकि गेंदबाजी में सुभाष नगर वीर क्रिकेट क्लब की तरफ से ऋषव ने 5 ओवर में  22 रन देकर 2 विकेट, सुभाष ने 5 ओवर में 36रन देकर 2, अमित ने 5 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिया ।

196 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुभाष नगर वीर क्रिकेट क्लब ने 24.1ओवर में 10 विकेट खो कर 181 रन ही बना सका। सुभाष नगर वीर क्रिकेट के तरफ से बल्लेबाजी में  प्रीतम ने 74 रन एवं अभिनव ने 37 रन बनाए । गेंदबाजी में डिजायर ब्लु के तरफ से सिदार्थ ने 5 ओवर में  30 रन देकर 03 विकेट, उज्जवल ने 3.1 ओवर में  13 रन देकर 3 विकेट हासिल किया ।

डिजायर स्पोर्ट्स एकैडमी ब्लू इस मैच को 15 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किया प्लेयर ऑफ़ द मैच डिजायर ब्लू के बल्लेबाज ऋतिक बने। निर्णायक में काजल पोद्दार एवं अभिषेक ठाकुर स्कोरर विकल्प झा थे।

दूसरा जूनियर डिवीज़न का मैच इ सी सी बर्सोनी बनाम सीमांचल स्पोर्ट्स एकैडमी के बीच हुआ, जिसमे इ सी सी बर्सोनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ई सी सी बर्सोनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर के मैच में 14.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 77 रन बनाया। ई सी सी बर्सोनी के तरफ से अभिषेक ने नाबाद 41 रन, युवराज ने 10 रन बनाए। गेंदबाजी में सीमांचल स्पोर्ट्स एकैडमी की तरफ से मोकिम ने 4 ओवर में  3 रन देकर 3 विकेट, फैएम ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीमांचल स्पोर्ट्स एकैडमी ने 9.4 ओवर में 03 विकेट खो कर 78 रन बना लक्ष्य को हासिल कर लिया , जिसमे आफताब ने 49 रन, इरफ़ान ने 16 रन बनाए। गेंदबाजी में ई सी सी बर्सोनी की तरफ से सिंधु ने 2 ओवर में 16 रन देकर 02 विकेट और मुख़्तार ने 1.4 ओवर में 26 रन देकर 01 विकेट लिया।सीमांचल स्पोर्ट्स एकैडमी ने इस मैच को 07 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किया।

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सीमांचल स्पोर्ट्स एकैडमी के बल्लेबाज आफताब को मिला।निर्णायक की भूमिका मैं सागर दास एवं आसिफ अल्ताफ स्कोरर विकल्प झा थे।कल मैच पहला सब जूनियर डिवीज़न रामनगर वाइट गोल्ड बनाम तेजेश्वनी शर्मा क्रिकेट क्लब। दूसरा सब जूनियर मैच एचिवर याक बनाम एचिवर बुल के बिच होगा।

Related Articles

error: Content is protected !!