सहरसा रणधीर वर्मा इंटर स्कूल क्रिकेट में रौशन के ताबड़तोड़ 93 रनो से पाठशाला किरण एकेडमी विजयी

सहरसा 6 मार्च: सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल इंटर स्कूल U-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज का मैच पाठशाला किरण एकेडमी एवं शांति निकेतन शिक्षण संस्थान,मेनहा के बीच खेला गया।

जिसमें पाठशाला किरण एकेडमी ने टॉड जीतकर पहले बल्लेवाजी करती हुई 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर रौशन कुमार के 93 रन (49 बॉल),केशव कुमार के 34 रन (50 बॉल),केशव झा के 19 रन(43 बॉल) की सहायता से 222 रन बनाया जबकि शांति निकेतन की ओर से इस्तियाक ने 6 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट,4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।

जिसके जवाब में शांति निकेतन शिक्षण संस्थान ने 19 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर इस्तियाक के 40 रन (39 बॉल),आशिक़ के 11 रन (9 बॉल) की सहायता से 90 रन ही बना सकी।पाठशाला किरण एकेडमी की ओर से हिमांशु ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट,अयान उमर ने 3 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट,अमर ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार पाठशाला किरण एकेडमी ने शांति निकेतन शिक्षण संस्थान को 133 रनों से पराजित किया।

आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार,संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार,पंकज कुमार ठाकुर,नारायण झा,बिपुल कुमार,सुमित विश्वास, बिश्वजीत बनर्जी, राजकिशोर चौधरी,मो केशर इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में अनंत,प्रशांत,दीपक,प्रवेश,अमित,गौरव,रोहित,लव इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव