क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार कुसुम राज मनीअम कप के क्वार्टर फाइनल में

पटना17 मार्च:  गोलकर मीडिया वेंचर्स के बैनर तले मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चल रहे कुसुम राज मनीअम कप अंतर स्कूल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने एस.के.पी.क्रिकेट एकेडमी को दस विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

कुसुम राज मनीअम पब्लिक स्कूल मोरियावां (विक्रम) द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में आज के प्री. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एस.के.पी.क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग किया।पूरी टीम 23 ओवर में 104 रन पर ढे़र हो गई।

जवाब में बैटिंग करने उतरे क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के बल्लेबाजों ने बिना विकेट गवांए 12.3 ओवर में 105 रन बनाकर अपनी टीम को दस विकेट से विजयी बनाते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया। विजेता टीम के आदित्य प्रकाश को नाबाद 59 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच कि पुरस्कार अंपायर यतेंद्र कुमार, राजेश रंजन और अमित कुमार ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

एस.के.पी.क्रिकेट एकेडमी 23 ओवर में 104 रन फर ऑल आउट -प्रियांशु 30, वंश 27, अतिरिक्त 23, कृष 3/18, तंमय 2/20, रितिक 1/7, चंदन 1/15,

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार 12.2 ओवर में 105 रन आदित्य प्रकाश 59 रन (नाबाद), तंमय 20, अतिरिक्त 26,

Related posts

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव

पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाईएसी जीता

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज लक्ष्य से 91 रन दूर