BCA वेबिनार में आज स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट जासमीन ताहिर खिलाड़ियों को करेंगी संबोधित।

PATNA 13 जून: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वेबिनार कम इंटरेक्शन सेशन में आज रविवार को सुविख्यात स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट सुश्री जासमीन ताहिर प्रतिभागियों को खिलाड़ियों को स्ट्रेस मैनेजमेंट, कन्सन्ट्रेशन, मोटिवेशन एवं गोल पर प्रतिभागियों को संबोधित करेंगी, और प्रतिभागियों के समस्याओं का समाधान बताऐंगी। इसकी जानकारी बीसीए जीएम सुबीर मिश्रा ने दी।

उन्होंने कहा” सभी प्रतिभागी खेल में अपनी निजी समस्या को मैसेज के जरिए भेज दे तथा आज रविवार को वेबिनार सेशन में दोपहर 1:30 से 1:55 बजे तक लॉगिन कर ले। आज वेबिनार का चौथा सप्ताह और 12वा ,13वा सेशन होगा। स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट सुश्री जासमीन ताहिर प्रतिभागियों को खिलाड़ियों को स्ट्रेस मैनेजमेंट, कन्सन्ट्रेशन, मोटिवेशन एवं गोल पर प्रतिभागियों को दोपहर 2 बजे से संबोधित करेंगी।

वेबिनार में जॉइन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://bit.ly/3xhMw6J

आपको बता दे की शनिवार 12 जून को खेल आयुर्वेदाचार्य डॉ ओंकार राजीव बिल्गी, विश्व प्रसिद्ध ताकत और कंडीशनिंग कोच रामजी श्रीनिवासन और रणजी ट्रॉफी के राजा के रूप में जाने वाले पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने बिहार क्रिकेट द्वारा आयोजित वेबिनार में बिहार के खिलाड़ियों को संबोधित किया था।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ