बिहार तलवारबाजी संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक कल,चुनाव स्थगित

पटना 24 जुलाई: बिहार तलवारबाजी संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक रविवार यानी 25 जुलाई को होगा। यह जानकारी बिहार तलवारबाजी संघ के सचिव रामाशंकर प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय तलवारबाजी महासंघ के निर्देशानुसार चुनाव को फिलहाल स्थगित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि वार्षिक आमसभा की बैठक राजधानी के केएल 7 होटल एवं बैंक्वेट, राजाघाट, आलमगंज पटना 7 में संपन्न होगा। इस वार्षिक आमसभा की बैठक में बिहार तलवारबाजी संघ से मान्यता प्राप्त जिला यूनिट के पदाधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान बिहार में इस खेल के विकास में और गति देने पर चर्चा की जायेगी।

उन्होंने कहा कि अब इस गेम को स्कूल लेवल पर प्रसारित करने का लक्ष्य जिसकी रूपरेखा इस बैठक के दौरान बनाई जायेगी।सचिव रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि सत्र 2021-22 में होने वाले घरेलू प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम पर भी बैठक में चर्चा होगी। साथ ही ऑडिट रिपोर्ट समेत अन्य चीजें पेश की जायेगी।

Related posts

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव

पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाईएसी जीता

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज लक्ष्य से 91 रन दूर