Home Bihar पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत क्लबों के खिलाड़ी 17 अगस्त तक अपना फॉर्म करे जमा: शमी अहमद(अध्यक्ष )

पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत क्लबों के खिलाड़ी 17 अगस्त तक अपना फॉर्म करे जमा: शमी अहमद(अध्यक्ष )

by Khelbihar.com

पूर्णिया 14 अगस्त: पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ ने अपने अपने सभी पंजीकृत क्लबों के खिलाड़ी को सूचित किया है कि बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत आगामी सत्र 2021-22 में होने वाली विभिन्न आयु वर्गों के क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के निबंधित खिलाड़ियों को निबंधन फॉर्म को पूर्ण विवरण के साथ जैसे अपना नाम, फोटो, पिता का नाम ,पता ,जन्मतिथि ,आधार कार्ड नंबर ,कंप्यूटर कृत जन्म प्रमाण पत्र की संख्या ,पेन संख्या, पासपोर्ट संख्या इत्यादि विवरण के साथ डीएसए ग्राउंड, पूर्णिया में दिनांक 17 अगस्त 2021 संध्या 5:00 तक सरजील असर के पास जमा करेंगे।

इसकी जानकारी देते हुए पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शमी अहमद ने बताया कि “पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सभी क्लबों के निबंधित खिलाड़ियों को 17 अगस्त 2021 तक अपना निबंधन फॉर्म जमा करना होगा क्योंकि आपके द्वारा पूर्ण रूप से भरे हुए निबंधन फार्म को जिला संघ के द्वारा बिहार क्रिकेट संघ को भेजा जाना है तथा कोई भी खिलाड़ी किसी एक ही आयु वर्ग में अपना निबंधन कर सकता है।संपर्क नंबर: 900 67 44 075(सरजील असर)

खिलाड़ियों के विभिन्न आयु वर्गों के लिए अहर्ता/ पात्रता तिथि :-

1. बालक 16 वर्ष से कम उम्र के लिए- खिलाड़ी जिनका जन्म 1 सितंबर 2005 या उसके बाद हुई हो।

2. बालक 19 वर्ष से कम उम्र के लिए- खिलाड़ी जिनका जन्म 1 सितंबर 2002 या उसके बाद हुई हो।

3. बालक 25 वर्ष से कम उम्र के लिए- खिलाड़ी जिनका जन्म 1 सितंबर 1996 या उसके बाद हुई हो।

4. बालिका 16 वर्ष से कम उम्र के लिए- खिलाड़ी जिनका जन्म 1 सितंबर 2005 या उसके बाद हुई हो।

5. बालिका 19 वर्ष से कम उम्र के लिए- खिलाड़ी जिनका जन्म 1 सितंबर 2002 या उसके बाद हुई हो।

6. बालिका 23 वर्ष से कम उम्र के लिए -खिलाड़ी जिनका जन्म 1 सितंबर 1998 या उसके बाद हुई हो।

7. हेमंन ट्रॉफी के लिए कोई न्यूनतम उम्र या अधिकतम उम्र निर्धारित नहीं है।

8. सीनियर पुरुष /महिला के लिए कोई न्यूनतम उम्र या अधिकतम उम्र निर्धारित नहीं है।

Related Articles

error: Content is protected !!