इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 के लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर की सिनियर बिलासपुर ब्लू टीम घोषित

बिलासपुर 16 अगस्त: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा 12 अगस्त को बिलासपुर सीनियर का ट्रायल लिया गया था जो बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में लिया गया जिसमें 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसके पश्चात चयनकर्ता देवेंद्र सिंह,  टी साई कुमार, राजेश शुक्ला और कमल घोष के द्वारा खिलाड़ियों के फिटनेस बल्लेबाजी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण को प्रदर्शन को देखते हुए  बिलासपुर ब्लू की टीम घोषित कर दी गई है।

इसकी  जानकारी देते हुए क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि” छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा 17 अगस्त से टी20 इंटर डिस्ट्रिक्ट  प्लेट ग्रुप का प्रतियोगिता प्रारंभ किया जा रहा है। जो रायपुर के ही आरडीसीए मैदान और शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल , भिलाई और कांकेर मैदान में खेला जाएगा। जिसके लिए चार ग्रुप बनाया गया ए, बी, सी एवम डी के नाम से बनाया गया ग्रुप ए में बिलासपुर ब्लू, नारायणपुर, कवार्ध और जांजगीर चांपा है ग्रुप बी में रायगढ़, कोरिया, महासमुंद और रायपुर ब्लू हैं ग्रुप सी में दंतेवाड़ा, कोरिया, धमतरी और जसपुर हैं और ग्रुप डी में बस्तर, कोरबा, दुर्ग और सरगुजा हैं।

बिलासपुर ब्लू का पहला मैच कवर्धा  के मध्य 17 अगस्त दोपहर को,  दूसरा मैच जांजगीर चांपा के मध्य 18  अगस्त सुबह को और तीसरा मैच नारायणपुर के मध्य 19 अगस्त को दोपहर को खेला जाएगा। और तीनों ही मैच रायपुर स्टेडियम में खेला जाएगा और  उसके पश्चात सेमीफाइनल के लिए ग्रुप ए बनाम ग्रुप सी के मध्य खेल जायेगा और दूसरा सेमीफाइनल मैच ग्रुप बी बनाम ग्रुप डी के मध्य खेला जायेगा।

चयनित खिलाड़ियों के नाम  इस प्रकार है –

 

  •  सय्यद नावेद अली (कप्तान),
  • रणदीप सिंह चावला,
  • इम्तियाज खान,
  • वासुदेव बरेट,
  • आदिल अहमद,
  •  शुभम यादव,
  •  रोहित नेतानी,
  •  अभिजीत टाह,
  • सनी पांडे,
  •  मयंक यादव,
  •  अभिषेक शाहगौरा,
  • अनुराग मिश्रा,
  •  विनय खंडेलवाल,
  •  साहिल पुरी गोस्वामी,
  • अरविंद धीरज,
  • हर्षित जायसवाल
  •  दीपक सिंह बघेल (स्टैंड बाय)

प्रवीण कुमार टीम के कोच होंगे ,

सभी चयनित खिलाड़ियों को टीम में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिक्रेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेन्द्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह और भूपेंद्र पांडे ,सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी , फिरोज अली, अभिषेक सिंह, रोहित ध्रुव,महेश दत्त मिश्रा ने बधाई दिए।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक