क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार का चुनाव एवं आम सभा सम्पन्न,चुने गए नई कार्यकारिणी

पटना 16 अगस्त: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार ( सीएबी ) की आमसभा की बैठक सोमवार को राजधानी के एक होटल में संपन्न हुई । इस बैठक में अगले तीन साल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

बैठक के शुरू होने के पहले पूर्व कोषाध्यक्ष प्रो डेजी नारायण को दो मिनट का मौन रख कर सबों ने श्रद्धांजलि अर्पित की । बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने की ।

गठित नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष के पद पर सुबोध कांत सहाय निर्वाचित हुए । कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ विनोद यादव बनाये गए हैं । उपाध्यक्ष डॉ संजय कुमार होंगे । सचिव अनुपम वर्मा होंगी जबकि उपसचिव मो जुल्फी होंगे ।

कोषाध्यक्ष मो आलमगीर होंगे जबकि जिला प्रतिनिधि एसएम इस्लामुल हक उर्फ अरशद होंगे । खिलाड़ी प्रतिनिधि के रूप में विश्वजीत सिंह ( पुरुष ) जबकि जूही वर्मा ( महिला ) होंगी । पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना को सीएबी का सलाहकार बनाया गया है ।

पूर्व रणजी प्लेयर सत्येंद्र सिंह अगले तीन साल तक बिहार क्रिकेट टीम के कोच नियुक्त किये गए हैं । पटना हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अखिलेश चंद्रा अगले तीन साल के लिए लोकपाल नियुक्त किये गए हैं ।इसकी जानकारी आदित्य वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव