Home Bihar पूर्णिया चैलेंजर लीग में चीजल फिटनेस और किंग्स xi स्पार्क की टीम विजयी

पूर्णिया चैलेंजर लीग में चीजल फिटनेस और किंग्स xi स्पार्क की टीम विजयी

by Khelbihar.com

पूर्णिया 11 सितंबर: चैंपियन ट्रॉफी लीग का 7 वा एवं आज का पहला मैच चीजल फिटनेस बनाम हिमालियन हेरिकेन्स के बीच हुआ.। टॉस जीत कर हिमालियन हेरिकेन्स ने गेंदबाजी का निर्णय किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चीजल फिटनेस 10 विकेट खोकर 152 रन बनाया, जिसमे शिवम् रंजन ने 39 गेंद 39 रन( 03 -04,01-06) रुपेश 24 गेंद 38 रन( 03-04,03-06,)गेंदबाजी मे हिमालियान हेरिकेन्स के अमित कुमार 3.5 ओवर 08 रन 04 विकेट।

जवाव में हिमालियन हेरिकेन्स 150 रन 19.5 ओवर में बनाकर ऑल ऑउट हो गया। बल्लेबाजी मे अभिषेक बाबू 42 गेंद 72 रन (04-04,06-06) कौशल राज 25 गेंद 32 रन (03-04,01-06) बनाया। गेंदबाजी में चीजल फिटनेस आकिब रजा 02 ओवर में10 रन देेेकर 02 विकेट झटका। मेन ऑफ़ द मैच आकिब रजा,चीजल फिटनेस को दिया गया। निर्णायक में नय्यर अली, विमल मुकेश डिजिटल स्कोरर मोनू प्रसाद थे

आज का दूसरा मैच किंग्स xi स्पार्क बनाम डिजायर सुपर किंग्स के बीच खेला गया ।टॉस किंग्स xi स्पार्क ने जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए डिजायर की टीम 137 रन 10 विकेट खोकर ओवर 18.5 में बनाई। जिसमे बल्लेबाज रोहन कुमार 35 गेंद 40 रन (06-04,01-06)
मनोज कुमार 25 गेंद 35 रन (03-04,01-06) का योगदान किया। गेंदबाजी मे किंग्स xi स्पार्क के
श्क़लेन मुश्ताक़ 03 ओवर 32 रन 03 विकेट, राजीव झा 04 ओवर 24 रन 05 विकेट झटके।

जबाब में उतरी किंग्स xi स्पार्क की टीम 138 रन 06 विकेट खोकर सिर्फ18.5 ओवर में बना लिया और मैच भी अपने नाम कर लिया। जिसमे  राजीव झा 31 गेंद 25 रन (01-04,02 -06)विजय भारती 08 गेंद 19 रन (01-04,02-06) का योगदान किया।। मेन ऑफ़ द मैच राजीव झा (किंग्सxi स्पार्क) के चुने गए।

आज के दूसरे मैच में निर्णायक के रूप में राघव ठाकुर, सुधांशु प्रसाद तथा  स्कोरर मोनू प्रसाद थे।कल का पहला मैच किंग्स xi स्पार्क बनाम चीजल फिटनेसदूसरा हिमालियन हेरिकेन्स बनाम ब्रह्मोस बॉम्बेर्स

Related Articles

error: Content is protected !!