डिस्ट्रिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के अंडर-16 खिलाडियों के 15 टीम घोषित

मुरादाबाद 19 अक्टूबर: आज दोपहर 12 बजे से डिस्ट्रिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के द्वारा चारो जनपदों के पदाधिकारियों के साथ आर एन स्कूल में एक बैठक आयोजित की गई जिसमे जनपदों के पदाधिकारियों द्वारा 16 वर्ष से कम आयु के 15 टीमो का गठन किया है .इसकी जानकारी खेल मीडिया को डीएसए मुरादाबाद के सचिव एवं पूर्व रणजी खिलाडी विजय गुप्ता ने दी है .

श्री गुप्ता ने आगे बताया है कि” 15 टीम में लगभग 200 खिलाडियों को खेलने का अवसर मिलेगा .इन टीमो के बीच मुकाबले लीग आधार पर खेले जायेंगे जिसमे प्रतेक खिलाडी को कम से कम तीन मैच खेलने का अवसर मिलेगा जिसके बाद खिलाडियो के प्रदर्शन को देखते हुए खिलाडियों का चयन कर यूपीसीए के ट्रायल जो कानपूर में होंगे उस ट्रायल के लिए भेजा जायेगा जिससे खिलाडी को उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल होने का अवसर मिलेगा .

उन्होंने आगे बताया की” इसके बाद 19 वर्ष से कम आयु के खिलाडियों के लिए लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा .चारो जोनो के क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत विचार विमर्श किया गया .इस बैठक की अध्यक्षता संघ के सचिव विजय गुप्ता के अगुवाई में हुई .बैठक में सचिव के अलावे संघ के पदाधिकारी व जेपी नगर जॉन से अमन ,जिला संभत से राज कुमार ,व अनिल ,रामपुर से आलम खां,आदि उपस्तिथ थे .

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक