रामधारी सिंह दिनकर अंडर-17 ट्राफी में बेगुसराय प्लेइंग इलेवन 6 विकेट से जीता,सुमन झटके चार विकेट

पटना 28 अक्टूबर: राजधानी के फतुआ में NIOC क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित रामधारी सिंह दिनकर अंडर-17 ट्राफी में बीते कल बुधवार को लाल चैम्प क्रिकेट एकेडमी इलेवन और बेगुसराय प्लेइंग इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया जिसमे बेगुसराय ने 6 विकेट से मैच में जीत दर्ज कर ली.

टॉस बेगुसराय इलेवन ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिससे लाल चैम्प क्रिकेट एकेडमी को पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरना पड़ा और लाल चैम्प की टीम 24.5 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 84 रन ही बना सका जिसमे सबसे अधिक आशुतोष आनंद ने 24 रन और चेतैन्य ने 14 रनों का योगदान किया . गेंदबाजी में सुमन ने चार ,सचिन तीन,युवराज,क्षितिज और आदित्य को एक एक विकेट मिला .

85 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगुसराय इलेवन की टीम देवराज के 26 रन ,आदित्य नाबाद 18 रन और युवराज के 17 रनों के मदद से लक्ष्य को 13.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया .गेंदबाजी में चेतैन्य को तीन और निखिल को एक विकेट मिला .आज का मैन ऑफ़ द मैच सुमन कुमार को दिया गया है .

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव