शोभित के शानदार खेल से बीपीसीए स्ट्राइकर अंडर – 13 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

पटना 02 नवंबर: राजधानी पटना के शाखा मैदान में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित बी पी सी ए इंटर हॉउस अंडर – 13 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बी पी सी ए ब्लेज ने शोभित सिंह के हरफनमौला खेल (83 रन और 2 विकेट) से बी पी सी ए स्ट्राइकर को कांटे के मुकाबले में 8 रनों से पराजित किया और सेमी फाइनल में जगह बनाई!

बी पी सी ए ब्लेज के कप्तान सन्यम शेखर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बी पी सी ए ब्लेज की टीम शोभित सिंह के 83 रनों, कप्तान सन्यम शेखर के 51 और अभय 16 रन की बदौलत 28.4 ओवर सभी विकेट खोकर 191 रन बनाये! बी पी सी ए स्ट्राइकर की ओर से कप्तान हरि ओम शर्मा ने 3 विकेट बालाजी ने 2 विकेट, अव्य, कुणाल और यश ने 1-1 विकेट प्राप्त किया!

जवाब में बी पी सी ए स्ट्राइकर की टीम ने 26.3 ओवर में 183 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई!बी पी सी ए स्ट्राइकर के लिए अरमान सिंह ने 44, साहिल ने 42, कप्तान हरि ओम शर्मा ने नाबाद 25 रन और यश पोद्दार ने 16 रनों का योगदान दिया फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये!

बी पी सी ए ब्लेज के लिए यशवर्धन ने जबरदस्त तेज गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट, शोभित सिंह ने 2 विकेट अभय, अयांश अवि और अंशुमान ने 1-1 विकेट प्राप्त किए!शोभित सिंह (बी पी सी ए ब्लेज) को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार क्रिकेट कोच अजीत सिंह नें प्रदान किया

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।