बेगूसराय प्लेइंग इलेवन बना रामधारी सिंह दिनकर ट्रॉफी का चैंपियन

पटना 03 अक्टूबर: NIOC द्वारा आयोजित रामधारी सिंह दिनकर ट्रॉफी का आज फाइनल मुकाबला रॉयल क्रिकेट एकेडमी विशाल और बेगूसराय प्लेइंग इलेवन के बीच खेला गया।।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल सीए विशाल की टीम आर्यन 18,हर्ष के 16 और पर्थ के 14 रनों के मदद से 21 ओवर में सिर्फ 80 रन बनाए।गेंदबाजी में क्षितिज को पांच, अजिंक्य को तीन और शांतनु को दो विकेट मिला।

छोटे से लक्ष्य के जबाब में उतरी बेगूसराय प्लेइंग इलेवन की टीम 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमे गुलसन ने नाबाद 43 रन और सचिन नाबाद 15 रनों को पारी खेली। गेंदबाजी में सिर्फ सन्नी को चार विकेट मिला। इस तरह से बेगूसराय की टीम 6 विकेट से जीतकर चैंपियन बनी।

Related posts

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक