रोहित शर्मा करेंगे टी-20 में कप्तानी, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

मुंबई 09 नवंबर: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। विराट कोहली को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है जबकि रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। रोहित शर्मा के साथ-साथ केएल राहुल को भी उप कप्तान की भूमिका दी गई है।

सबसे अच्छी बात ये है कि इस टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। युजवेंद्र चहल की टी-20 टीम में वापसी हुई है जबकि वेंकटेश अय्यर को आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शनक ईनाम मिला है। इन तीन मैचों की टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर भी टीम इंडिया का हिस्सा होने वाले हैं।

भारतीय टीम इस प्रकार से है:

  1. Rohit Sharma (C),
  2. KL Rahul (VC),
  3. Ruturaj Gaikwad,
  4. Shreyas Iyer,
  5. Suryakumar Yadav,
  6. R Pant (WK),
  7. I Kishan (wicket-keeper),
  8. Venkatesh Iyer,
  9. Yuzvendra Chahal,
  10. R Ashwin,
  11. Axar Patel,
  12. Avesh Khan,
  13. Bhuvneshwar Kumar,
  14. D Chahar,
  15. H Patel, Siraj.

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक