टी-20 क्रिकेट में इस भारतीय क्रिकेटर ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड,पुरे स्पेल नही दिए एक भी रन ,देखे खबर

Akshay Karnavar of Vidarbha Cricket Assocoation Bowis with both hands-Photo by Prakash Parsekar

विदर्भ 09 नवंबर: भारत के पास एक अजूबा गेंदबाज नाम अक्षय करनेवर जो दोनों हाथो से स्पिन गेंदबाजी करते है .उन्होंने एक अनोका रिकॉर्ड बना दिया है .

बीसीसीआई के गरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मणिपुर-विदर्भ के बीच खेले गए मुकाबले में टी-20 क्रिकेट का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना. सोमवार देर रात खेले गए मुकाबले में स्पिनर अक्षय कारनेवर ने अपने चार ओवर में विपक्षी टीम को एक भी रन नहीं लेने दिया.

घरेलू, इंटरनेशनल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अब तक ऐसा कारनामा कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका है. विदर्भ की ओर से खेलते हुए अक्षय ने अपने चारों ओवर मेडन डाले, यही नहीं उन्होंने मणिपुर के 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भी भेजा. अक्षय के लाजवाब प्रदर्शन के दम पर विदर्भ को 167 रन की विशाल जीत हासिल हुई.

मैच में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन का स्कोर खड़ा किया. जितेश शर्मा और अपूर्व वानखेड़े ने नाबाद रहते हुए 71 और 49 रन की पारियां खेलीं. इसके जवाब में मणिपुर की टीम 16.3 ओवर में महज 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ ही विदर्भ प्लेट ग्रुप में टॉप पर कायम है.

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब