थैंक्यू ट्रेंट बोल्ट तुमने मेरा कैच छोड़ दिया: सूर्य कुमार यादव

जयपुर 18 नवम्बर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया। इस मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव जिन्होंने 40 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे

सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।जब सूर्यकुमार यादव से उनकी पारी के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में अपनी पारी का श्रेय न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को दिया।

उन्होंने कहा ‘थैंक्यू ट्रेंट बोल्ट तुमने मेरा कैच छोड़ दिया, वैसे आज मेरी पत्नी का बर्थडे भी है। ट्रेंट बोल्ट यादव ने शुरुआती ओवरों में सूर्यकुमार यादव का कैच छोड़ा था जिसके चलते ही सूर्यकुमार यादव लंबा खेल सके और टीम इंडिया को जीत दिला सके।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक