Home Bihar बेगूसराय रूबन कप जिला क्रिकेट लीग में युवराज का शतक,बेगूसराय सीसी, बीहट सीसी व बरौनी सीसी टीम विजयी!

बेगूसराय रूबन कप जिला क्रिकेट लीग में युवराज का शतक,बेगूसराय सीसी, बीहट सीसी व बरौनी सीसी टीम विजयी!

by Khelbihar.com

बेगूसराय 22 दिसंबर : बेगूसराय सिनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग स्वर्गीय अखिलेश्वर कुमार, स्वर्गीय डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, स्वर्गीय विमल चंद्र कुमार की स्मृति में रूबन कप जिला क्रिकेट लीग का तीसरे दिन का मुकाबला गांधी स्टेडियम में बेगूसराय क्रिकेट क्लब बनाम बलिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

जिसमे टॉस बेगुसराय क्रिकेट क्लब के कप्तान सत्येंद्र ने जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 40 ओवरों के मैच में 8 विकेट खोकर 251 रन बनाए बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से युवराज ने शानदार शतकीय पारी 103 रन की नाबाद पारी खेली वही उनका साथ देते हुए अनुज ने 46 रनों का योगदान दिया बलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए अजहर ने तीन और मोहम्मद आरजू ने दो विकेट झटके

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बलिया की टीम पूरे 40 ओवर खेलते हुए 8 विकेट खोकर मात्र 160 रन बना पाई। बलिया की ओर से सर्वाधिक रन गुलशन ने 42 और मो सलमान ने 40 रन का योगदान दिया वही बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिकेत झा 3 और अनुज ने 2 विकेट झटके और टीम को 91 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई

फर्टिलाइजर के मैदान में बेगूसराय क्रिकेट लीग का दूसरा मुकाबला बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब बनाम बिहट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें बीहट की टीम 2 विकेट से विजई रही।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 173 रन बना पाई जिसमें राजा विशाल लेख तालीस और राहुल ने 21 रनों का योगदान दिया बीहट की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनू और आशुतोष ने 2-2 विकेट

झटके दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बिहट क्रिकेट क्लब की टीम ने उन 40 में ओवर में जीत दर्ज की जिसमें अंश ने शानदार अर्धशतक जड़ा वही अमित शर्मा ने 45 रनों का बेगूसराय ग्रामीण की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित ने तीन और बंटी ने दो विकेट झटके योगदान दिया।

बरौनी में चल रहे हैं मुकाबले में बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम ने श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब निर्धारित 40 ओवर के मैच में 34 ओवर खेलते हुए 144 रन ही बना पाई श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान सागर ने 34 और अभिषेक ने सर्वाधिक 14 रनों का योगदान दिया वही बिहट की ओर से गेंदबाजी करते हुए भारत ने तीन निधि और अतुल ने 2-2 विकेट झटके

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम अतुल और दानिश के शानदार बल्लेबाजी से बीच में ओवर में ही मैच को जीत लिया बरौनी की ओर से सर्वाधिक रन अतुल ने 55 और दानिश ने नाबाद 33 रन बनाए श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से जीतू और कृष्णा ने एक-एक विकेट झटके

इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में दीपक कुमार नितीश कुमार वही स्कोरर के रूप में राम कुमार और सानू कुमार मौजूद थे शतक लगाने पर युवराज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश के द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर मीडिया प्रभारी विवेक कुमार रणवीर कुमार निराला कुमार मो इमरान राजीव कुमार शोभित कुमार प्रेम रंजन पाठक मौजूद थे

Related Articles

error: Content is protected !!