Home Bihar रोहन मुखर्जी महिला क्रिकेट का शानदार आगाज, सीएबी ने जेनिथ एकेडमी को हराया

रोहन मुखर्जी महिला क्रिकेट का शानदार आगाज, सीएबी ने जेनिथ एकेडमी को हराया

by Khelbihar.com

पटना 28 दिसंबर: टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में मंगलवार से राजधानी के क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर जेनिथ कामर्स एकेडी द्वारा प्रायोजित तीसरी रोहन मुखर्जी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) की टीम ने जेनिथ एकेडमी को नौ विकेट से पराजित किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामल अहमद, गर्वनर रोटरी क्लब विवेक झुनझुनवाला, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सह आयोजन अध्यक्ष अमिकर दयाल, जेनिथ कामर्स एकेडमी के एमडी सुनील सिंह, वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, टर्निंग प्वायंट के विजय शर्मा, अश्विनी शर्मा और सुमित शर्मा ने किया।

मैच के अंपायर राजेश रंजन, यतेंद्र कुमार थे। स्कोरर राजा कुमार थे। सबों का स्वागत संतोष तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त मुकेश कुमार ने किया।आज खेले गए मैच में टॉस जेनिथ एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 38 रन बनाये।

जवाब में सीएबी ने 7.1 ओवर में एक विकेट पर 42 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम की प्रीति प्रिया को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जेनिथ कॉमर्स एकेडमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया।

संक्षिप्त स्कोर

जेनिथ एकेडमी : 16.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 38 रन, दीपा 9 रन, खुशबू 7 रन, सुधा 7 रन, अतिरिक्त 5 रन, प्रीति प्रिया 2/2, अनन्या राज 2/8, रिशिका किंजल 2/8, पूजा 2/2
सीएबी : 7.1 ओवर में 1 विकेट पर 42 रन, याशिता सिंह 23 रन, सुनैना 8 रन, अतिरिक्त 11 रन, प्रीति 1/1

Related Articles

error: Content is protected !!